पूर्वी सिंहभूम की सब जूनियर खो-खो टीम तैयार
झारखंड राज्य खो खो एसोसिएशन की ओर से हजारीबाग में 6 से 8 जून तक आयोजित होने वाली 19वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम खो-खो एसोसिएशन ने अपनी टीमों का चयन किया। अंडर-14 आयु...
झारखंड राज्य खो खो एसोसिएशन की ओर से हजारीबाग में 6 से 8 जून तक आयोजित होने वाली 19वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम खो-खो एसोसिएशन ने अपनी टीमों का चयन कर लिया है। एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित चयन शिविर में जिलेभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-14 आयु वर्ग के शिविर में बालक वर्ग से 85 और बालिका वर्ग से 55 खिलाड़ियों ने खेल कौशल का परिचय दिया। बालक वर्ग में सात और बालिका वर्ग में पांच टीमों का गठन कर उनके बीच मैच आयोजित किए गए। छह सदस्यीय चयन समिति गठित की गई थी।
समिति ने प्रत्येक वर्ग से 16 उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया। वहीं, चार अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी चुना गया है। शिविर के आयोजन में श्याम शर्मा, डब्लू रहमान, दयाल सिंह मेहरा, राजकुमार सिंह तथा अन्य सक्रिय सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।