Tragic Car-Truck Collision in Nawada Claims Lives of Three Wedding Guests नवादा में कार और ट्रक की भिड़न्त, तीन बारातियों की मौत, दो गंभीर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Car-Truck Collision in Nawada Claims Lives of Three Wedding Guests

नवादा में कार और ट्रक की भिड़न्त, तीन बारातियों की मौत, दो गंभीर

नवादा में एक कार और ट्रक की टक्कर में पूर्व उप-मुखिया सहित तीन बारातियों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात 1 बजे के आसपास हुआ। दो अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पावापुरी विम्स में चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 19 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में कार और ट्रक की भिड़न्त, तीन बारातियों की मौत, दो गंभीर

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में कार व ट्रक की आमने-सामने की हुई भिड़न्त में कार पर सवार पूर्व उप-मुखिया समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी। हादसा शनिवार की देर रात करीब 01 बजे नवादा-जमुई पथ पर नगर थाना क्षेत्र के कोनियां पर इलाके में केएलएस कॉलेज के समीप हुआ। घटना में कार पर सवार दो अन्य बारातियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज पावापुरी विम्स में किया जा रहा है। घटना के वक्त लाल रंग की पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार से पांच बाराती जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के धनावां गांव से विवाह में शामिल होकर नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव लौट रहे थे।

इसी बीच रास्ते में नवादा की ओर से आ रहे एक ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी। घटना के बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। घायलों में से दो लोगों की सदर अस्पताल में मौत हो गयी। वहीं अन्य तीन लोगों को डॉक्टरों ने विम्स रेफर कर दिया, जहां एक ने दम तोड़ दिया। छोटी पाली के हैं सभी मृतक व घायल मृतकों में भीम सिंह का 45 वर्षीय बेटा रंजीत कुमार ऊर्फ नथुन, अयोध्या प्रसाद का 36 वर्षीय बेटा राकेश कुमार उर्फ पंकज कुमार तथा हीरा सिंह का 40 वर्षीय बेटा धीरेन्द्र कुमार उर्फ कारू शामिल हैं। वहीं घायलों में बच्चन प्रसाद का बेटा राजेश प्रसाद व लक्ष्मण सिंह का बेटा जयनंदन प्रसाद शामिल हैं। सभी मृतक व घायल एक ही गांव छोटी पाली के रहने वाले हैं व आपस में गोतिया बताये जाते हैं। राकेश कुमार उर्फ पंकज पाली कलां पंचायत का पूर्व उप-मुखिया बताया जाता है। इनमें से दो राकेश कुमार उर्फ पंकज व धीरेन्द्र प्रसाद की मौत सदर अस्पताल में हो गयी। जबकि रंजीत कुमार की मौत पावापुरी विम्स में इलाज के दौरान हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।