सुपौल : प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने जताया रोष
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कमाल खां ने की। बैठक में समिति के सदस्यों, विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष कमाल खां ने समिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता के सामाजिक, आर्थिक विकास से जुड़ा है। इसके प्रभावी कार्यान्वयन से ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण रोजगार, स्वच्छता, कृषि और सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जीविका बीपीएम सुबोध कुमार विश्वास ने वर्तमान में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 3612 समूहों से 36 हजार महिलाएं जुड़ी हुई है। संवाद कार्यक्रम में महिलाएं खुलकर अपनी बातों को रख रही है। डॉ भीमराव अंबेडकर कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के एससी, एसटी टोली में विकास मित्रों के साथ उनकी समस्याओं पर गहन विचार विमर्श करते हुए उनकी उनके लिए योजनाओं पर खास त्वरित लाभ उन्हें मिले, इस पर फोकस किया जा रहा है। खासकर मनरेगा जॉब कार्ड राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बैठक में सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पर प्रकाश डाला और उन्होंने मांग की की महिला संवाद में उसे पोषक क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी साहिल राज ने चल रहे आपका शहर आपकी बात की योजनाओं पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला। बताया कि संबंधित वार्ड के लोगों से वहां की समस्याओं को लिया जा रह है, जिसकी रिपोर्ट ऊपर की जा रही है। बैठक में एक सदस्य ने नगर परिषद वार्ड 22 के प्राइमरी स्कूल मेढ़ीया के जर्जर भवन का मामला उठाया। बैठक में सदस्य ने परवरिश योजना की भी चर्चा की। बैठक में अधिकांश सदस्यों ने राजस्व विभाग से जुड़े मामले को उठाते हुए सीओ की अनुपस्थिति को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, सदस्य महानंद मंडल, कुलदीप मेहता, संजय अग्रवाल, अनिमेष कुमार सिंटू, रिंकी देवी, संतोष मंडल, मनोज मंडल, बैजनाथ मेहता, मोहन कुमार सिंह, रेखा कुमारी, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार पासवान, बीडीओ अविनव भारती, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, डॉ अशोक कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार रवि, मनोहर कुमार सिंह, नागेंद्र चौधरी, रजनी गुप्ता, अदीब अहमद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।