Terror of stray dogs in Patna 4 children attacked dozens of wounds on the body पटना में आवारा कुत्तों का आतंक; 4 बच्चों पर किया हमला, शरीर पर दर्जनों घाव, एक की हालत गंभीर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTerror of stray dogs in Patna 4 children attacked dozens of wounds on the body

पटना में आवारा कुत्तों का आतंक; 4 बच्चों पर किया हमला, शरीर पर दर्जनों घाव, एक की हालत गंभीर

पटना में आवारा कुत्तों ने चार मासूम बच्चों समेत एक युवक पर हमला बोल दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं चार बच्चों को भी कुत्तों ने बुरी काटा है। अंकुश कुमारी, वैष्णवी कुमारी, रचना कुमारी और सन्नी कुमार बुरी तरह घायल हो गए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
पटना में आवारा कुत्तों का आतंक; 4 बच्चों पर किया हमला, शरीर पर दर्जनों घाव, एक की हालत गंभीर

राजधानी पटना में कुत्ते का आतंक का जारी है। सोमवार को कुर्जी बालू क्षेत्र की शक्ति नगर में आवारा कुत्ते ने चार मासूम बच्चों समेत एक युवक पर हमला बोल दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं चार बच्चों को भी कुत्तों ने बुरी काटा है। अंकुश कुमारी, वैष्णवी कुमारी, रचना कुमारी और सन्नी कुमार पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया। जिसके बाद सभी को न्यू गार्डनर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।

इस घटना में एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। न्यू गार्डनर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि एक-एक बच्चे को 10 से 12 जगह कुत्तों ने नोचा है। जिससे पूरे शरीर पर कई जगह घाव हो गए हैं। बच्चों पर कुत्तों के हमले से इलाके में दहशत है। पटना की सड़कों पर घूमते बेखौफ कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। सबसे बड़ी समस्या शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या है। जिसे कंट्रोल करने के प्रयास सफल होते नहीं दिख रहे हैं। रात में लोगों को घर से निकलने में डर सताने लगा है।

ये भी पढ़ें:आवारा कुत्तों का आतंक, समस्तीपुर में मां के सामने बेटे को घसीट ले गए; 2 मर चुके
ये भी पढ़ें:आवारा कुत्तों का कहर! बिहार में 10 साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला

जानकारी के मुताबिक पटना के अस्पताल में हर रोज 50 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने के चलते अस्पताल पहुंच रहे हैं। कंकड़बाग, बोरिंग कैनाल रोड समेत कई इलाकों में कुत्तों का आतंक ज्यादा बढ़ गया है। वहीं गर्मी में कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। जिससे कुत्तों के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं।