सहरसा: छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
सहरसा में छात्रों ने 2025 में शिक्षक भर्ती से पहले एसटीईटी परीक्षा के आयोजन की मांग को लेकर पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। 1933 याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि एसटीईटी न होने के कारण लाखों छात्र...

सहरसा। राज्य में वर्ष 2025 में शिक्षक भर्ती से पहले अभी तक एसटीईटी आयोजन नहीं होने के कारन छात्रों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । 1933 याचिकाकर्ता ने पटना उच्य न्यायालय में एसटीईटी आयोजन और शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर यह याचिका दायर किया है। याचिकाकर्ता की मांग है की वर्ष 2025 में अभी तक एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके कारण लाखों छात्रों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने से वंचित रहना पड़ सकता है। अभी तक एसटीईटी को लेकर कोई भी अधिकारीक जानकारी शिक्षा विभाग के तरफ से नहीं दिया गया है।
इसलिए छात्रो को उच्च न्यायलय का सहारा लेना पड़ा है।शुभंकर कुमार ने बताया कि 1933 याचिकाकर्ता की कुल 10 याचिका दायर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।