बाजपुर में पार्षद की मां से कुंडल नकदी लूटी
सोमवार को एक बुजुर्ग महिला को बातों के जाल में उलझाकर एक शातिर महिला और उसके बेटे ने बुजुर्ग के कानों से सोने के कुंडल और 5 हजार की नकदी लूट ली। महिला

नगर पालिका वाली गली में आरोपी महिला ने वारदात को दिया अंजाम महिला और उसके बेटे की तलाश में जुटी पुलिस बाजपुर, संवाददाता। पार्षद की मां को बातों में उलझाकर एक शातिर महिला और उसके बेटे ने उनके कुंडल और 5 हजार की नकदी लूट ली। महिला को जब तक पता चलता, आरोपी शातिर महिला और उसका बेटा फरार हो गया। वार्ड 8 की सभासद मनीशा शुक्ला की मां इंदू शर्मा सोमवार को पीएनबी की स्थानीय शाखा से 5 हजार की नकदी निकालकर मंडी गेट पर फल खरीद रहीं थी। बताया कि वहां एक युवक आया और उसने इंदू शर्मा से खाना खिलाने को कहा।
जिसके बाद उन्होंने युवक को खाने के लिये पैसे दे दिये। इसके बाद एक महिला आई जो इंदू को बातों में उलझाकर नगर पालिका वाली गली में ले गई। वहां महिला ने इंदू से कहा कि यहां सोने की लूट होती है। ऐसे में वह अपने कुंडल उतारकर रख ले। उसकी बातों में आकर इंदू ने कुंडल उतारकर रख लिये। आरोप लगाया कि उसके बाद शातिर महिला ने इंदू से कुंडल और पैसे ले लिये और बेटे के साथ फरार हो गई। सभासद पति मुकुंद शुक्ला ने बताया कि उनकी सास के कुंडल एक तोले के थे। उनके पास पांच हजार की नकदी भी थी जो लूट ली गई है। बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 20 बीजेडपी 01 बाजपुर में सोमवार को सीसीटीवी में दिखे बुजुर्ग महिला से कुंडल और नकदी लूटने वाली महिला व उसका बेटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।