Thief Woman and Son Steal Jewelry and Cash from Elderly Woman in Bazpur बाजपुर में पार्षद की मां से कुंडल नकदी लूटी, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsThief Woman and Son Steal Jewelry and Cash from Elderly Woman in Bazpur

बाजपुर में पार्षद की मां से कुंडल नकदी लूटी

सोमवार को एक बुजुर्ग महिला को बातों के जाल में उलझाकर एक शातिर महिला और उसके बेटे ने बुजुर्ग के कानों से सोने के कुंडल और 5 हजार की नकदी लूट ली। महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 19 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में पार्षद की मां से कुंडल नकदी लूटी

नगर पालिका वाली गली में आरोपी महिला ने वारदात को दिया अंजाम महिला और उसके बेटे की तलाश में जुटी पुलिस बाजपुर, संवाददाता। पार्षद की मां को बातों में उलझाकर एक शातिर महिला और उसके बेटे ने उनके कुंडल और 5 हजार की नकदी लूट ली। महिला को जब तक पता चलता, आरोपी शातिर महिला और उसका बेटा फरार हो गया। वार्ड 8 की सभासद मनीशा शुक्ला की मां इंदू शर्मा सोमवार को पीएनबी की स्थानीय शाखा से 5 हजार की नकदी निकालकर मंडी गेट पर फल खरीद रहीं थी। बताया कि वहां एक युवक आया और उसने इंदू शर्मा से खाना खिलाने को कहा।

जिसके बाद उन्होंने युवक को खाने के लिये पैसे दे दिये। इसके बाद एक महिला आई जो इंदू को बातों में उलझाकर नगर पालिका वाली गली में ले गई। वहां महिला ने इंदू से कहा कि यहां सोने की लूट होती है। ऐसे में वह अपने कुंडल उतारकर रख ले। उसकी बातों में आकर इंदू ने कुंडल उतारकर रख लिये। आरोप लगाया कि उसके बाद शातिर महिला ने इंदू से कुंडल और पैसे ले लिये और बेटे के साथ फरार हो गई। सभासद पति मुकुंद शुक्ला ने बताया कि उनकी सास के कुंडल एक तोले के थे। उनके पास पांच हजार की नकदी भी थी जो लूट ली गई है। बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। 20 बीजेडपी 01 बाजपुर में सोमवार को सीसीटीवी में दिखे बुजुर्ग महिला से कुंडल और नकदी लूटने वाली महिला व उसका बेटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।