छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने बताया कि छात्र संसद से बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व कौशल का विकास...

छात्र संसद से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। भविष्य में वह किसी भी क्षेत्र में रहें, इससे उनमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं। यह बात सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ में आयोजित छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने कही। सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने बताया कि विद्या भारती देश के कोने-कोने में संचालित विद्या मंदिर के माध्यम से बच्चों को संस्कारित शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय में अनुशासन, कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओजस्वी भाषण और छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टिकोण से छात्र संसद का गठन किया जाता है।
छात्र संसद में आयुष को प्रधानमंत्री, ऋषभ का उप प्रधानमंत्री, हिमांशु जोशी को सेनापति, सार्थक गौड़ पद की शपथ दिलाई गई। जबकि सुजल ने न्यायाधीश, आशु ने उप न्यायाधीश पद की शपथ ली। कन्या भारती के तहत प्रिया कोहली न्यायाधीश, कनक उप न्यायाधीश, स्नेहा तोमर प्रधानमंत्री, आरती खत्री उप प्रधानमंत्री, अंबिका सेनापति, अनुष्का उपसेनापति बने। शिशु भारती में आशिका अध्यक्ष, रामेश्वर भंडारी उपाध्यक्ष, उज्जवल कुमार मंत्री, रजत उप मंत्री, प्रणव कवि सेनापति, तेजस्वी चौधरी ने उप सेनापति पद की शपथ ली। मंच संचालन छत्रपाल सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. ताराश्री सिंघल, गुरप्रीत सिंह, रविंद्र रावत, नरेंद्र तोमर, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।