Successful Conduct of Polytechnic Entrance Exam 2025 with 6671 Candidates in Jamshedpur पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा : गणित और फिजिक्स ने उलझाया, छात्रों को अच्छे रैंक की उम्मीद, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSuccessful Conduct of Polytechnic Entrance Exam 2025 with 6671 Candidates in Jamshedpur

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा : गणित और फिजिक्स ने उलझाया, छात्रों को अच्छे रैंक की उम्मीद

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 रविवार को जमशेदपुर में 12 केन्द्रों पर आयोजित की गई। 7507 में से 6671 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 836 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण रही और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 19 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा : गणित और फिजिक्स ने उलझाया, छात्रों को अच्छे रैंक की उम्मीद

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन शहर के 12 केन्द्रों पर रविवार को हुआ। परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 से दोपहर एक बजे तक चली, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। इस दौरान परीक्षार्थियों पर इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से निगरानी रखी गई थी। परीक्षा में 7507 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे, हालांकि 836 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा देने वालों की संख्या 6671 रही। परीक्षा को लेकर छात्रों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के 50-50 अंक के प्रश्न पत्र थे। अधिकतर छात्रों ने इन्हें मॉडरेट स्तर का बताया, हालांकि, कुछ ने गणित और फिजिक्स के कुछ सवालों को कठिन माना। वहीं, केमिस्ट्री को लेकर राय भिन्न रही।

छात्रों ने समय प्रबंधन को बेहतर बताया और परीक्षा व्यवस्था से संतोष जताया है। अधिकांश अभ्यर्थियों को अच्छे रैंक की उम्मीद है। परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से 150 नंबर के सवाल पूछे गये थे। तीन विषयों में 50-50 अंक के प्रश्न थे। कदाचार रहित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 36 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये थे। इनमें 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट थे, जो प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक रहे। इसके अलावा हर केन्द्र पर दो-दो उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट भी लगाये गये थे। हर केन्द्र पर एक-एक पुलिस अधिकारी जवानों के साथ तैनात रहे। धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर रखी थी। परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज की गई। प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। इन 12 केंद्रों पर हुई परीक्षा पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जमशेदपुर में कुल 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इनमें एलबीएसएम कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, कोऑपरेटिव कॉलेज, दयानन्द पब्लिक स्कूल, ग्रेजुएट कॉलेज, जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुरूनानक हाई स्कूल, आरकेएम लेडी इंदिर सिंह हाई स्कूल, एबीएम कॉलेज, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, शारदामणी गर्ल्स हाई स्कूल और सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल शामिल हैं। परीक्षार्थियों ने कहा- फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ तीनों विषयों में 50-50 अंक के प्रश्न पत्र दिए गए थे तीनों विषय मॉडरेट थे। हालांकि, फिजिक्स में कुछ प्रश्न कठिन थे। अदिति कुमारी, छत्तीसगढ़, बिलासपुर गणित के सवाल थोड़े कठिन थे। बाकी फिजिक्स और केमिस्ट्री आसान था। सीमित समय में सभी प्रश्नों को हल कर लिए। व्यवस्था भी अच्छी थी। --वर्षा, सीनी दसरवीं के लेवल के सभी प्रश्न पूछे गए थे। तीनों विषयों का प्रश्न पैटर्न अच्छा था। अच्छे रैंक की उम्मीद है। केमिस्ट्री थोड़ा हार्ड था। पंकज कुमार, आदित्यपुर बोर्ड परीक्षा के साथ ही पॉलिटेक्निक के लिए भी तैयारी कर रहे थे। अच्छे रैंक की उम्मीद है। कुल मिलाकर सवाल बहुत अच्छे मिले। --दीपांकर सिंह, सीनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।