ट्रेन की चपेट में आई महिला का पैर कटा, हायर सेंटर रेफर
Moradabad News - मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका आधा पैर कट गया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह...

मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे महिला का आधा पैर कट गया। घायल को रेलकर्मियों व पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत देख अस्पतला ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला मझोला क्षेत्र में चाऊ की बस्ती की रहने वाली है। पुलिस ने घटना को लेकर शुरुआती पूछताछ भी की। घटना सोमवार सुबह साढ़े दस बजे की है। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश जा रही एक्सप्रेस -14229 ट्रेन सुबह मुरादाबाद पहुंच रही थी। ट्रेन को प्लेटफार्म दो पर आना था। इस बीच वाशिंग लाइन के पास एक महिला रेललाइन क्रास करने के लिए आगे बढ़ी पर जब तक वह रेल लाइन पार कर पाती उससे पहले ही वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका आधा पैर कट गया।
मौके पर रेल कर्मियों ने सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी। रेलवे ट्रैक पर पड़ी महिला को लहू लुहान हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चला। पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जीआरपी के एसएसआईं सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। संभवता लाइनपार जाने के दौरान वह तेजी से आती ट्रेन को भांप नहीं सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।