Noida Police Arrest Gang Using Grindr Gay Dating App for Fraud डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrest Gang Using Grindr Gay Dating App for Fraud

डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दादरी पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने एक होटल के मैनेजर से एक लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा/दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली की पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने एक महीने पहले ग्रेटर नोएडा में एक होटल के मैनेजर को कार में बैठाकर मोबाइल से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दक्ष उर्फ कप्तान निवासी एस्कोर्ट कॉलोनी दादरी, भूपेंद्र उर्फ भूप्पी निवासी ग्राम गढ़ी थाना दादरी, जय राघव निवासी ग्राम धतूरी बुलंदशहर और हनी निवासी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने चिटहेरा गांव के समीप से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ग्राइंडर गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाकर डरा धमकाकर ठगी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक घटना में पीड़ित के फोन से ट्रांसफर किए गए रुपये से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर करीब एक महीने पहले ग्रेटर नोएडा में हुई एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। एडीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक होटल के मैनेजर से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। गैंग ने 17 अप्रैल 2025 को उसे स्टेलर जिमखाना सोसाइटी के पास कार में बैठाकर उसे धमकाया और उसके मोबाइल से 79 हजार एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवाए। इसी रकम से आरोपियों ने 64 हजार में आईफोन 15 प्रो खरीदा और 15 हजार नगद रख लिए। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने 24,500 रुपये एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर कराए, जिसे बाद में नगद में ले लिया गया। दादरी कोतवाली पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले हापुड़ के एक युवक को भी निशाना बनाया था। डेटिंग ऐप के जरिए उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसे मिलने बुलाया था। पीड़ित को जाल में फंसा कर डरा धमकाकर 25 हजार रुपये नगद और एक सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आरोपी इसी तरह कई और घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।