Fatal Car Accident Claims Young Life in Charathawal-Muzaffarnagar Area तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायल, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFatal Car Accident Claims Young Life in Charathawal-Muzaffarnagar Area

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायल

Muzaffar-nagar News - तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायल तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायलतेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायलते

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो घायल

क्षेत्र में रविवार देर सांय एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर निर्धना अड्डे के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 20 वर्षीय सैफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य दो युवक अर्सलान पुत्र मुकम्मिल और आरिफ पुत्र मुजफ्फर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द निवासी तीनों युवक अपने गांव लुहारी से किसी काम के लिए जा रहे थे।

निर्धना मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।डॉक्टरों ने सैफ को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से गांव में शोक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।