बाबा बागनाथ के धाम पहुंची जगदीशिला डोली
बागेश्वर में बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यह यात्रा 13 जिलों में 30 दिन चलेगी और 10,500 किमी का सफर तय करेगी। बागनाथ मंदिर में लोगों ने ढोल दमाऊ के साथ डोली की पूजा की और...
बागेश्वर। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का बागनाथ मंदिर में भव्य स्वागत किया। 13 जिलों में 30 दिन तक चलने वाली यात्रा सोमवार को बागेश्वर पहुंची। यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही लोग बागनाथ मंदिर में एकत्र थे। ढोल दमाऊ के साथ यात्रा का स्वागत कर लोगों ने डोली की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने डोली के आगमन पर भजन-कीर्तन किए। यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि एक महीने के भ्रमण के दौरान यात्रा दस हजार पांच सौ किमी का सफर तय करेगी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व जिपं सदस्य हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कुंवर सिंह राणा, रोशनी नैथानी, कुशुम सकलानी, परमवीर सिंह, श्याम लाल, दनी लाल साह, मनोज राणा, कैलाश पति, ज्योत सिंह कैंतुरा आदि मौजूद रहे।
यहां से यात्रा कांडा के भद्रकाली के लिए रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।