Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGH Hospital Relocation Limited Resources Delay Shift in Jamshedpur
गाड़ी और मजदूरों की कमी से शिफ्टिंग में हो रही देरी
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल को डिमना में शिफ्ट करने के लिए केवल एक मिनी ट्रक और कुछ मजदूर दिए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ट्रक की कमी के कारण अन्य विभागों के लोग इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 19 May 2025 12:07 PM

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने को लेकर विभिन्न विभागों के सामान ले जाए जा रहे हैं। इसके लिए एक मिनी ट्रक और कुछ गिने-चुने मजदूर दिए गए हैं। यह मजदूर भी साकची में निर्माण करने वाली एजेंसी दे रही है। विभिन्न विभागों के डॉक्टरों क्या कहना है कि ट्रक मात्र एक है जिसके कारण अन्य विभागों के लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है जबकि ट्रक की संख्या बढ़ाई जाए तो यह शिफ्टिंग और तेजी से होगी नहीं तो इसमें अभी और कई दिन लगेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इसे जल्द से जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।