नशे में वाहन चलाने पर 18 चालकों के वाहन सीज
पौड़ी। पुलिस ने जिले में शराब पीकर वाहन चलाने पर 18 वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया है। साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति कार्रवाई की गई
Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 19 May 2025 03:16 PM

पुलिस ने जिले में शराब पीकर वाहन चलाने पर 18 वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया है। साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति कार्रवाई की गई है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार में आठ, यातायात कोटद्वार ने छह, लक्ष्मणझूला ने दो जबकि श्रीनगर व पौड़ी पुलिस ने एक-एक वाहन सीज किया गया है। बताया कि साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए संस्तुति की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 218 चालकों का चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।