Tragic Death of Man in Faridabad Friends Allegedly Fill His Private Parts with Water निजी अंग में पानी भरकर युवक को मार डाला, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTragic Death of Man in Faridabad Friends Allegedly Fill His Private Parts with Water

निजी अंग में पानी भरकर युवक को मार डाला

फरीदाबाद में, दोस्तों ने 35 वर्षीय मनोज के निजी अंग में पाइप डालकर पानी भर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 19 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
निजी अंग में पानी भरकर युवक को मार डाला

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजीव कॉलोनी में दोस्तों ने एक युवक के निजी अंग में पाइप डालकर पानी भर दिया। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संजय कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बेटी पांच साल साल की और बेटा तीन साल का है। वह तीन महीने से बेरोजगार था। चार-पांच दिन से वह कहीं काम पर जा रहा था। बड़े भाई आनंद चौहान ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 16 मई को रात में वह एक शादी समारोह में गया था, लेकिन देर रात घर वापस लौटा।

17 मई को सुबह करीब पांच बजे उनके घर अतिन्द्र, कार्तिक, संदीप और राहुल उर्फ कबूतर आए। सभी मनोज के दोस्त हैं। पीड़ित के अनुसार सभी मनोज को अपने साथ कहीं ले गए। आरोप है कि वहां दोस्तों ने उसके निजी अंग में पाइप डालकर पानी चला दिया। इससे उसके शरीर के अंदरूनी भाग में पानी भर गया और नश फट गया। परिजनों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे दोस्त मनोज को घर छोड़ गए। घर पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे बीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीके से भी दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां रविवार देर रात करीब एक बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस गैर इरादतन हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही स्वीमिंग पुल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ------ नहाने साथ ले गए थे दोस्त परिजनों ने बताया कि 17 मई को सुबह के समय पांच बजे दोस्त मनोज को स्वीमिंग पुल में नहाने के बहाने साथ ले गए। आशंका है कि वहां आरोपियों ने शराब पी होगी। इसके बाद मनोज के निजी अंग में पाइप डालकर पानी चला दिया और पानी भर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जब मनोज को घर छोड़ा, बताया कि वह नशे में है। इसलिए तबियत खराब है। यह कहते हुए सभी मनोज को घर पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।