श्रद्धालुओं की मांग पर मंदिर के समीप लगा वाटर कूलर
Mainpuri News - मैनपुरी। वार्ड कटरा गुलाब बाग में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे। गुलाब बाग मिश्रित आबादी वाला मोहल्ला है।

वार्ड कटरा गुलाब बाग में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे। गुलाब बाग मिश्रित आबादी वाला मोहल्ला है। जहां पानी की किल्लत सबसे ज्यादा रहती थी। हिन्दुस्तान बोले मैनपुरी अभियान की टीम ने 14 अप्रैल को जनता की समस्याओं का अखबार में प्रकाशन कराया। खबर लगते ही चेयरमैन ने वार्ड का निरीक्षण किया और वार्ड में नया वाटर कूलर स्थापित कराया गया। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में वार्ड वासियों ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए व वाटर कूलर लगवाने की मांग की थी। पालिका ने पानी की किल्लत दूर करने व जनता को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए भोलेनाथ मंदिर के समीप सबमर्सिबल लगवाकर नया वाटर कूलर स्थापित कराया।
अब मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु व मोहल्ले के लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हिन्दुस्तान अभियान की लोकप्रियता से अन्य वॉर्डों से भी विकास से संबंधित समस्याएं उठने लगी हैं। अभियान के असर को लेकर शहर के सभी 32 वॉर्डों में नगरपालिका ने जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं पर तेजी से ध्यान देकर कार्य शुरू कराया। पालिका के ईओ बुद्धि प्रकाश का कहना है कि वार्ड की समस्याओं को हल कराने का कार्य स्थानीय सभासद का होता है। वह अपने वार्ड की हर समस्या को पालिका की बोर्ड मीटिंग में रखकर उसका निस्तारण कराएं। बताया कि हिन्दुस्तान अखबार अभियान चलाकर समस्याओं को उजागर करता है। जिसको नगरपालिका प्राथमिकता के तहत समय पर समाधान कराती है। हिन्दुस्तान अभियान ने शहर की कई समस्याओं का प्रकाशन कर उनका भी निस्तारण समय से कराया है। हिन्दुस्तान की इस पहल का शहर वासियों के अलावा गुलाब बाग के सभासद देव कुमार गुड्डू व मोहल्ले के देव सिंह, नेत्रराम, रंजीत, जॉनी, कुलदीप, विशाल, जसवंत सिंह ने प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।