बीआरसी केंद्र भोगांव के भवन का होगा जीर्णोद्धार
Mainpuri News - भोगांव। कस्बा के छोटा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीआरसी केंद्र भोगांव के भवन का जीर्णोद्धार बीएसए दीपिका गुप्ता द्वारा किया गया।

कस्बा के छोटा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीआरसी केंद्र भोगांव के भवन का जीर्णोद्धार बीएसए दीपिका गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक बीआरसी का कायाकल्प किया जाना है। ब्लॉक का प्रत्येक प्रधानाध्यापक जब बीआरसी केंद्र पर प्रशिक्षण लेने आएगा तो बीआरसी कार्यालय को देखकर अपने विद्यालय का भी कायाकल्प करेगा। सभी की जिम्मेदारी है कि वह विद्यालय, ब्लॉक व जिले को निपुण बनाएं। बीईओ सर्वेश सिंह यादव ने कहा कि 21 मई को प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षामित्र एवं अनुदेशक प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक बच्चों को नई गतिविधियां सिखाएंगे।
पूर्व बीआरसी सुल्तानगंज राकेश चतुर्वेदी का सम्मान भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।