MLA Samir Kumar Mohanty Inspects Chakulia Block Office Finds Officials Absent चाकुलिया: विधायक ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMLA Samir Kumar Mohanty Inspects Chakulia Block Office Finds Officials Absent

चाकुलिया: विधायक ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को चाकुलिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोगों को परेशानियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 19 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: विधायक ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से नदारद पाए गए। विधायक ने प्रखंड और अंचल के रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि कोई व्यक्ति चार साल से किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय आ रहा है। परंतु व्यक्ति का काम नहीं हो रहा है। इसको लेकर विधायक भड़क गए और सीआई कलेन्द्र बेदिया को फटकार लगाई। मौके पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि सरकार घर जा कर काम कर रही है। परंतु प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोग परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने डीडीसी अनिकेत साचान को दूरभाष पर कहा कि अंचल कार्यालय में डाटा एंट्री का काम काफी विलंब से होता है। रामानंद सिंह कुंटिया नामक कर्मचारी अपने मन के मुताबिक कार्यालय आते हैं। विधायक ने निर्देश दिया कि प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। पंचायत सचिव और रोजगार सेवक भी पंचायत भी पंचायत सचिवालय के कार्यालय में बैठकर काम करना सुनिश्चित करें। ताकि जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा को कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष मो गुलाब, राजा बारीक, गोपन परिहारी, राम बास्के, बलराम महतो, अमर हांसदा ,गौतम दास, निर्मल महतो ,विमल मांडी, विशाल बारीक,गौतम शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।