ipl 2025 csk vs rr 62nd match preview decider who stands last at ipl points table 2025 CSK vs RR : 5 बार की चैंपियन चेन्नई पॉइंट्स टेबल में फिसड्डी रहने का दाग धो पाएगी? राजस्थान को भी सांत्वना जीत की तलाश, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ipl 2025 csk vs rr 62nd match preview decider who stands last at ipl points table 2025

CSK vs RR : 5 बार की चैंपियन चेन्नई पॉइंट्स टेबल में फिसड्डी रहने का दाग धो पाएगी? राजस्थान को भी सांत्वना जीत की तलाश

IPL में मंगलवार को दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होगा जो पॉइंट्स टेबल में आखिरी के दो पायदान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर चाहेंगी कि पॉइंट्स टेबल में वो कम से कम आखिरी पायदान पर न रहें। RR का ये इस सीजन का आखिरी मैच होगा। CSK को उसके बाद 1 मैच खेलना है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाMon, 19 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
CSK vs RR : 5 बार की चैंपियन चेन्नई पॉइंट्स टेबल में फिसड्डी रहने का दाग धो पाएगी? राजस्थान को भी सांत्वना जीत की तलाश

आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं और अंतिम दो स्थान पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को दिल्ली में भिड़ेंगी। उनकी नजरें इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने पर टिकी होंगी।

मंगलवार का मैच रॉयल्स के लिए 2025 सत्र का आखिरी मैच है। टीम के पास इस सत्र में वैभव सूर्यवंशी के रूप में असाधारण प्रतिभा खोजने के अलावा दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।

नीलामी में खराब गेंदबाजी विकल्प चुनने का जयपुर की टीम को सबसे अधिक नुकसान हुआ है और इसके अलावा उसके मध्य क्रम का प्रदर्शन भी प्रभावशाली नहीं रहा।

रॉयल्स की टीम अगर 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर हैं तो इसका मुख्य कारण उनके गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर अत्यधिक निर्भरता है।

जोस बटलर को टीम से जाने देने और जोफ्रा आर्चर के खराब प्रदर्शन के कारण रॉयल्स के सामने कई चुनौतियां रहीं। विपक्षी टीम को दबाव में डालने की क्षमता रखने वाले एक अच्छे भारतीय गेंदबाज की कमी भी टीम की बड़ी कमजोरी रही है।

अगर मुंबई इंडियंस की टीम वापसी करने में सफल रही तो इसकी सबसे बड़ी वजह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट थे। अगर गुजरात टाइटंस की स्थिति मजबूत है तो इसकी वजह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने मिलकर 30 से अधिक विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के वक्त POK में मौजूद थे IPL में खेल रहे इस खिलाड़ी के माता-पिता
ये भी पढ़ें:केएल राहुल का शतक गया बेकार, जानें IPL में कब-कब सेंचुरी के बाद भी टीम हारी
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े सफल रन चेज; पंजाब किंग्स का है जलवा

रॉयल्स की टीम के साथ मौजूदा सत्र में ऐसा देखने को नहीं मिला। उन्होंने बल्लेबाजी में कुछ शानदार शुरुआत की जैसे कि रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जब उन्होंने शुरुआती पांच ओवर में 70 से अधिक रन बनाए लेकिन टीम फिर भी मैच हार गई।

मौजूदा सत्र में रॉयल्स के साथ बार-बार यह कहानी दोहराई गई। टीम सम्मान के लिए खेल सकती है और जीत के साथ अपने अभियान का अंत कर सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और परखे हुए खिलाड़ियों को शामिल करने का उसका पुराना फार्मूला मौजूदा सत्र में पूरी तरह से नाकाम रहा जिससे टीम का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

सुपरकिंग्स को राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। भारत के लिए खेलने के अनुभव ने उन्हें फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध दिलाया होगा लेकिन वे दबाव की स्थिति में लगातार मैच जीतने वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए।

आयुष म्हात्रे, शेख रशीद और उर्विल पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों के आने से टीम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:करिश्माई IPL कप्तान साबित हो रहे श्रेयस अय्यर; वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हुआ
ये भी पढ़ें:श्रेयस का क्रेडिट खाया...गौतम गंभीर पर भड़के सुनील गावस्कर; क्या है पूरा माजरा
ये भी पढ़ें:'तब धोनी भी खुद...', गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?

बीस वर्षीय म्हात्रे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक लगाने के करीब पहुंचे और सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया।

पटेल देर से टीम में शामिल हुए लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई। उन्होंने अब तक जो किया है उसे अगले सत्र का ट्रेलर कहा जा सकता है।

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं। कई लोगों को उम्मीद थी कि धोनी के कप्तान के रूप में वापस आने से टीम की किस्मत बदल जाएगी लेकिन इतने सीमित संसाधनों के साथ वह भी कुछ खास नहीं कर सके।

डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र जैसे विदेशी खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं लेकिन सुपरकिंग्स के लिए कुछ भी काम नहीं आया।

सुपरकिंग्स को अगली नीलामी के दौरान अपना बल्लेबाजी संयोजन बेहतर करना होगा।

टीम इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्दार्थ और वंश बेदी।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), अशोक शर्मा, नांद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, रियान पराग, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह।

समय: मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।