even ms dhoni could not think that time says gt assistant coach on shubman gill test captaincy 'तब धोनी से भी पूछा जाता तो वो खुद...', शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025even ms dhoni could not think that time says gt assistant coach on shubman gill test captaincy

'तब धोनी से भी पूछा जाता तो वो खुद...', शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?

शुभमन गिल को टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी में अपनी छाप छोड़ी है। अगर टेस्ट टीम की कमान मिलती है तो क्या वह टी-20 वाली सफलता वहां भी दोहरा पाएंगे? GT के असिस्टेंड कोच आशीष कपूर ने महेंद्र सिंह धोनी के उदाहरण से इसका दिलचस्प जवाब दिया है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाMon, 19 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
'तब धोनी से भी पूछा जाता तो वो खुद...', शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर अपनी छाप छोड़ी है। अगर उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन चुना जाता है तो क्या उस रोल में भी वह अपनी छाप छोड़ पाएंगे? गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर की माने तो इसकी भविष्यवाणी मुश्किल है। धोनी को भी जब पहली बार कप्तानी सौंपी गई तो उन्हें भी कहा पता था कि उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तान में होगी।

कपूर का मानना ​​है कि शुभमन गिल एक ‘सोच-समझकर खेलने वाले क्रिकेटर’ हैं लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि टेस्ट कप्तानी मिलने की स्थिति में वहां टी-20 जैसी सफलता दोहरा पाएंगे या नहीं।

मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले गिल को रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

रविवार रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कपूर ने कहा, ‘अगर आप शुभमन को बल्लेबाज या मूल रूप से क्रिकेटर के तौर पर देखते हैं, वह सोच-समझकार काम करने वाला है या नहीं, मुझे लगता है कि वह अपने खेल के बारे में काफी सोच-समझकर काम करता है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे अंडर-16 के दिनों से देखा है। असल में मैंने उसके साथ एनसीए में दो शिविर किए हैं। उस समय भी उसने अपनी उम्र के कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अपने दिमाग का बहुत अधिक इस्तेमाल किया। और यह एक कप्तान के लिए एक महत्वपूर्ण गुण है- उसे ना केवल अपने लिए बल्कि दस अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सोचना है और मैच जीतने की योजना बनाना है।’

भारत 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला की शुरुआत करने को तैयार है और इस सप्ताह नए टेस्ट कप्तान की घोषणा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:गंभीर-गिल की दिल्ली में वो मीटिंग और कप्तानी पर साफ हो गई तस्वीर! इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें:करिश्माई IPL कप्तान साबित हो रहे श्रेयस अय्यर; वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हुआ
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े सफल रन चेज; पंजाब किंग्स का है जलवा

यह पूछे जाने पर कि अगर अवसर दिया जाता है तो गिल लाल गेंद के कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं, कपूर ने कहा कि सीमित अनुभव के आधार पर नेतृत्व क्षमताओं का आकलन करना मुश्किल है।

भारत के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। हम उन्हें टी20 क्रिकेट में नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं लेकिन जब धोनी को विश्व कप (2007 में) के लिए कप्तान बनाया गया था तब उन्होंने कहीं भी कप्तानी नहीं की थी। तब किसी को नहीं पता था कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बन जाएगा।’

कपूर ने कहा, ‘अगर आप उस समय किसी से पूछते - यहां तक कि खुद धोनी से भी - कि वह अपनी कप्तानी के बारे में क्या सोचते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता। किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले आपको एक खिलाड़ी को काफी समय तक देखना होता है। शुभमन ने अभी शुरुआत भी नहीं की है इसलिए यह कहना बहुत मुश्किल है।’

कपूर ने पारंपरिक क्रिकेट शॉट खेलने के लिए साई सुदर्शन की भी प्रशंसा की। सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली और आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे खुद भी खेल को अच्छी तरह समझते हैं। वे स्मार्ट क्रिकेटर हैं, स्मार्ट बच्चे हैं। आपको उन्हें कभी-कभी बताते रहना चाहिए लेकिन वे अपने खेल का विश्लेषण खुद करते हैं। वे आक्रमण करना चाहते हैं।’

कपूर ने कहा, ‘अगर आप देखें तो उसके आक्रामक शॉट भी बाउंड्री हैं। अगर उसे कोई छोटी या कमजोर गेंद मिलती है तो वह छक्का जड़ देता है। लेकिन बाकी सभी उचित क्रिकेट है, जमीन से छूते हुए आक्रामक शॉट।’

ये भी पढ़ें:केएल राहुल का शतक गया बेकार, जानें IPL में कब-कब सेंचुरी के बाद भी टीम हारी
ये भी पढ़ें:गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री, RCB की बैठे-बिठाए मौज; पंजाब का 11 साल का सूखा खत्म

उन्होंने कहा, ‘वह अपनी पारी की शुरुआत में इन शॉट को खेलने के लिए अधिक जागरूक है। पिछले साल यह प्रतिशत कम था जो इस साल बेहतर हो गया है।’

दिल्ली कैपिटल्स को टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बावजूद 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का मानना ​​है कि टीम के पास अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है।

पोरेल ने कहा, ‘हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हम कुछ मौकों पर थोड़ा पीछे रह गए इसलिए हम जीत नहीं सके। हमारे पास अब भी दो मैच बचे हैं और अगर हम दोनों जीत जाते हैं तो हमारे पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है।’

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर (मार्गदर्शक) केविन पीटरसन पोरेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसे लेकर पोरेल ने कहा, ‘केविन पीटरसन के साथ अनुभव शानदार रहा है। वह हमें बताते हैं कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है। जब हम कुछ सही करते हैं तो वह हमारी सराहना करते हैं लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम असफल होते हैं तो वह हमारा सबसे अधिक समर्थन करते हैं।’

पोरेल ने कहा, ‘पूरा टीम प्रबंधन हमें याद दिलाता रहता है कि हम अब भी वापसी कर सकते हैं। यह मेरा दूसरा सत्र है और उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है। लेकिन मैं हर मैच के साथ सीख रहा हूं।’

दिल्ली की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों को लेकर प्रयोग कर रही है। पोरेल ने तीसरे नंबर पर आने से पहले कुछ मैच में फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी का आगाज किया।

पोरेल ने कहा, ‘यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है। वे जहां भी चाहेंगे मैं वहां खेलूंगा। मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं या पारी का आगाज करता हूं। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।