गरीबों की जमीन छिनने में भी परहेज नही कर रहे है दबंग
झारखंड के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र में एक गरीब परिवार की खतियानी जमीन पर दबंगों का कब्जा करने का प्रयास जारी है। नन्द किशोर तुरी ने बताया कि उनके पूर्वजों की 4 डिसमिल जमीन को दबंग फर्जी एग्रीमेंट के तहत...

दबंग किस्म के लोग गरीबों की खतियानी जमीन छिनने से भी परहेज नहीं कर रहे है।द घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र में एक निहायत गरीब परिवार के लोग अपनी ही खतियानी जमीन जिस पर पूर्वजों का बना हुआ मिट्टी का मकान है। बावजूद दबंगो द्वारा फर्जी तरीके से एग्रीमेंट का पेपर बनाकर धन बल तथा जन बल के बल पर छिनने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित मकान तथा जमीन बचाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है। पीड़ित ओपी क्षेत्र के उत्तरी डोरंडा निवासी नन्द किशोर तुरी ने बताया कि डोरंडा मौजा में 4 डिसमिल जमीन उसके पूर्वज लालू तुरी के नाम से खतियानी है।
जो डोरंडा से महेशमरवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है। जिस पर वर्षो से दबंग किस्म के लोग नजर गड़ाए हुए है। कहा कि पूर्व में भी गरीबी के कारण उक्त लोगों ने उसका 14 डिसमिल जमीन को बाजबरन छीनकर घर बना लिया है और अब बचे हुए जमीन को भी छिनने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि उक्त जमीन को लेकर अनुमण्डल न्यायलय में मामला भी चल चुका है। जिसमें अंचकाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर उक्त लोगों के आवेदन को पूरी तरह से एसडीओ न्यायालय द्वारा खारिज किया जा चुका है, बावजूद उक्त दबंग लोगों द्वारा न्यायलय को धत्ता बताते हुए जमीन पर बजबरन कब्जा करना चाहते है। बताया कि कई बार वे थाना प्रभारी से भी गुहार लगा चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।