IPL matches where a batsman scored a century but ended up on losing side kl Rahul unlucky this time dc vs gt केएल राहुल का शतक गया बेकार, IPL में कब-कब बल्लेबाज ने सेंचुरी बनाई लेकिन टीम हार गई?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL matches where a batsman scored a century but ended up on losing side kl Rahul unlucky this time dc vs gt

केएल राहुल का शतक गया बेकार, IPL में कब-कब बल्लेबाज ने सेंचुरी बनाई लेकिन टीम हार गई?

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल ने शतक जड़ा फिर भी उनकी टीम हार गई। आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब केएल राहुल का शतक बेकार गया हो। आइए देखते हैं कि आईपीएल में ऐसा कब-कब हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने सेंचुरी जड़ी हो लेकिन उनकी टीम हार गई हो।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल का शतक गया बेकार, IPL में कब-कब बल्लेबाज ने सेंचुरी बनाई लेकिन टीम हार गई?

गुजरात टाइटंस ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर शान से IPL 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए ही 200 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी टीम हार गई। आईपीएल इतिहास में ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया हो लेकिन उसकी टीम हार गई हो।

आईपीएल में सबसे पहले सेंचुरी के बाद भी हारी थी डेक्कन चार्जर्स

आईपीएल के पहले ही सीजन 2008 में डेक्कन चार्जर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में पहली बार हुआ था कि किसी बल्लेबाज ने सेंचुरी ठोकी लेकिन उसकी टीम हार गई। वह बल्लेबाज थे एंड्रयू साइमंड्स। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से सिर्फ 53 गेंद में 117 रन ठोका था। टीम ने 5 विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान ने 3 विकेट से मैच जीत लिया।

2019 में सबसे ज्यादा 3 बार हुआ ऐसा

आईपीएल के किसी सीजन में सबसे ज्यादा बार किसी खिलाड़ी का शतक अगर बेकार गया तो वो 2019 का सीजन था। तब 3 बार ऐसे मौके आए जब किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने नाबाद 102 रन बनाए थे लेकिन उनकी टीम हार गई। उसी साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब रॉयल्स की तरफ से केएल राहुल ने नाबाद 100 रन बनाए थे लेकिन उनकी टीम हार गई।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल ने दिल्ली में मचाया धमाल, ठोक दिया IPL में 5वां शतक
ये भी पढ़ें:T20 क्रिकेट में किसने बनाए सबसे तेज 8 हजार रन? केएल राहुल बने नंबर-1 भारतीय
ये भी पढ़ें:ये हैं IPL में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले, केएल राहुल का हुआ 'प्रमोशन'

इसी तरह, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 105 रन की नाबाद पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम हार गई।

किस सीजन में कितनी बार हुआ ऐसा

आइए देखते हैं आईपीएल के किस सीजन में कितनी बार ऐसा हुआ कि किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा हो लेकिन उसकी टीम हार गई।

2008 में 1 बार

2010 में 1 बार

2011 में 1 बार

2013 में 1 बार

1014 में 1 बार

2016 में 2 बार

2017 में 2 बार

2018 में 1 बार

2019 में 3 बार

2020 में 2 बार

2015 में 1 बार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।