केकेआर और आरसीबी ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान, रोवमैन पॉवेल और लुंगी एंगिडी की जगह किसे मिला मौका
आईपीएल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। सोमवार को केकेआर और आरसीबी ने दो खिलाड़ियों को रिप्लेस किया। इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को इस बारे में बयान जारी किया।
आईपीएल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। सोमवार को केकेआर और आरसीबी ने दो खिलाड़ियों को रिप्लेस किया। इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को इस बारे में बयान जारी किया। इसके मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर क्रमश: शिवम शुक्ला और ब्लेसिंग मुजरबानी को चुना है।
पॉवेल की जगह शुक्ला
पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके नाइटराइडर्स ने शेष मुकाबलों के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह शुक्ला को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पावेल को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है। लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपए में नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे। इस बीच आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की जगह मुजरबानी को चुना है। एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए हैं।
ऐसा है मुजरबानी का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रुपए में आरसीबी से जुड़ेंगे। इससे पहले पंजाब किंग्स समेत कुछ अन्य टीमों ने भी रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। हालांकि पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किए गए मिच ओवन पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।