LSG vs SRH की भिड़ंत आज, IPL में अब तक कौन रहा भारी? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
LSG vs SRH Head to Head: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होने वाली है। आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद यह तीसरा मैच होगा।

LSG vs SRH Head to Head: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होने वाली है। आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद यह तीसरा मैच होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ और हैदराबाद के बीच यह मैच कई मायनों में अहम है। अगर लखनऊ की टीम आज का यह मुकाबला जीत नहीं पाती है तो फिर उसके लिए आईपीएल में बने रहना बहुत मुश्किल हो जाएगा। आइए जानते हैं कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड कर रिकॉर्ड कैसा है।
ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर आईपीएल में एलएसजी और एसआरएच के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने पांच मैच खेले हैं। इनमें लखनऊ की टीम ने पांच और हैदराबाद ने एक मैच जीता है। इकाना स्टेडियम में दोनों के बीच एक मैच हुआ है और इसमें लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल में इकाना स्टेडियम में कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उसने नौ मैच जीते और इतने ही हारे हैं। जबकि एक मैच बिना नतीजे का रहा है।
लखनऊ के लिए अहम है मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उसने अभी तक 11 मैचों में पांच जीते हैं और छह गंवाए हैं। यहां से एलएसजी को बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रह पाएगी। वहीं, हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसने 11 मैचों में से सात गंवाए हैं और मात्र तीन ही जीते हैं। इस तरह हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। हैदराबाद की टीम आईपीएल से भी बाहर हो चुकी है। लेकिन वह जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी, ताकि अगले सीजन के लिए कुछ पॉजिटिव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।