Bidi Leaf Collection Begins in Bhandariya Forest Contractors Start Purchasing बीड़ी पत्ता तोड़ाई का काम शुरू, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBidi Leaf Collection Begins in Bhandariya Forest Contractors Start Purchasing

बीड़ी पत्ता तोड़ाई का काम शुरू

भंडरिया। थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बीड़ी पत्ता तोड़ाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी देते हुए भंडरिया वन निगम के वन कर्मी ब्रजेश कुमार प

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बीड़ी पत्ता तोड़ाई का काम शुरू

भंडरिया। थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार से बीड़ी पत्ता तोड़ाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। भंडरिया वन निगम के कर्मी ब्रजेश कुमार पांडेय में बताया कि भंडरिया व कूटकू वन क्षेत्र के विभिन्न जंगलों का टेंडर हो चुका है। बीड़ी पता ठेकेदार द्वारा खरीदी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बार 1183 रुपया प्रति हजार पोला की दर से बीड़ी पत्ता खरीदी की जा रही है। बीड़ी पत्ता संग्रहण कर रहे मजदूरों को मजदूरी की शीघ्र भुगतान किया जाएगा। भंडरिया वन क्षेत्र के लॉट ए, सी व डी का टेंडर हो चुका है। वहीं कूटकू वन क्षेत्र के लॉट ए और बी की टेंडर हो चुका है।

कूटकू वन क्षेत्र के लॉट ए और बी के अलावा भंडरिया डी का टेंडर ठेकेदार अमित गुप्ता को दिया गया है। बीड़ी पत्ता तोड़ाई कार्य में लगे मजदूर सुबह ही जंगल की ओर निकल जाते हैं। बीड़ी पत्ता तोड़ाई कर दोपहर में घर लौटते हैं। बीड़ी पत्ता का बंडल बनाकर उसे संबंधित बीड़ी पत्ता संग्रहण केंद्र में ले जाकर बिक्री करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।