अचिंत कौर ने मांगा काम, कहा- एक एक्टर का सफर उतार-चढ़ाव से भरा होता है, लेकिन मैं तैयार हूं
टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने वीडियो पोस्ट कर इंडस्ट्री से नए प्रोजेक्ट्स मांगे। कहा- एक्टर और वॉइस आर्टिस्ट हूं, फिल्मों, शॉर्ट्स, वेब सीरीज या सोशल कोलैब के लिए रेडी हूं।

टीवी की जानी-मानी अदाकारा अचिंत कौर इन दिनों काम की तलाश में हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से नए प्रोजेक्ट्स के लिए संपर्क करने की गुजारिश की है। इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में ये भी बताया है कि वह अब तक किस-किस सीरियल में और क्या-क्या काम कर चुकी हैं।
वीडियो में अचिंत ने कहा, “मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं। मेरे पास थिएटर, टीवी, वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है। मैं भारत और विदेशों में नए और रोमांचक मौकों की तलाश कर रही हूं – चाहे वो फिल्म हो, शॉर्ट फिल्म हो, वेब शो हो या सोशल मीडिया कोलैबरेशन। कुछ भी जो क्रिएटिव हो, मैं उसमें अपनी पूरी जान लगा दूंगी।”
उन्होंने अपने मैनेजर्स का कॉन्टैक्ट डिटेल भी शेयर किया है और अपने फैन्स को उनके के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। याद दिला दें, अंचित ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘जमाई राजा’ जैसे कई हिट शोज में स्ट्रॉन्ग निगेटिव रोल्स कर चुकी हैं। अचिंत को आखिरी बार जी5 की वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में देखा गया था। इसके अलावा, वह जियोसिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में भी दिखाई दी थीं।
वीडियो शेयर करते हुए अंचित ने कैप्शन में लिखा, “एक एक्टर का सफर उतार-चढ़ाव से भरा होता है, लेकिन मैं तैयार हूं नई शुरुआत के लिए। अगर मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो आइए साथ काम करें।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।