'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सात साल का लीप आया है। आज के एपिसोड में दादी-सा, विद्या और अभिरा की झलक दिखाई गई है।
शो में दादी-सा, विद्या और अभिरा चॉल में रहते नजर आए। उनके घर के बाहर पौद्दार हाउस की जगह अभिरा, विद्या और कावेरी लिखा दिखाई दिया।
लीप के बाद दादी-सा का लुक पूरी तरह बदल गया है। दादी-सा जहां लीप से पहले सिर्फ रॉयल साड़ियों में नजर आती थीं, वह अब सादे सूट में दिखाई देंगी।
दादी-सा के साथ-साथ विद्या का भी लुक बदल गया है। वह भी पंजाबी सूट पहनने लगी है।
पौद्दार हाउस से निकलने के बाद दादी-सा और विद्या पैसे कमाने के लिए घर-घर जाकर साड़ियां बेचेंगे।
अभिरा, विद्या और दादी-सा को संभालेगी। वह अरमान से अलग होने के बाद भी वकालत नहीं छोड़ेगी।
अभिरा, दादी-सा से वादा करती है कि वह उसे उसका पौद्दार हाउस और पौद्दार फर्म वापस दिलवाकर ही रहेगी।