Yrkkh leap Yeh Rishta Kya Kehlata Hai twist 19 may episode abhira kaveri vidya lives together YRKKH: लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए 7 बड़े बदलाव, साड़ी बेचते नजर आईं दादी-सा
Hindi NewsफोटोमनोरंजनYRKKH: लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए 7 बड़े बदलाव, साड़ी बेचते नजर आईं दादी-सा

YRKKH: लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए 7 बड़े बदलाव, साड़ी बेचते नजर आईं दादी-सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सात साल का लीप आया है। लीप के बाद सारी चीजें बदल गई हैं। इसके साथ ही कई सारे ट्विस्ट भी आए हैं।

Vartika TolaniMon, 19 May 2025 11:15 AM
1/7

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सात साल का लीप आया है। आज के एपिसोड में दादी-सा, विद्या और अभिरा की झलक दिखाई गई है।

2/7

पौद्दार हाउस

शो में दादी-सा, विद्या और अभिरा चॉल में रहते नजर आए। उनके घर के बाहर पौद्दार हाउस की जगह अभिरा, विद्या और कावेरी लिखा दिखाई दिया।

3/7

दादी-सा का लुक

लीप के बाद दादी-सा का लुक पूरी तरह बदल गया है। दादी-सा जहां लीप से पहले सिर्फ रॉयल साड़ियों में नजर आती थीं, वह अब सादे सूट में दिखाई देंगी।

4/7

विद्या का लुक

दादी-सा के साथ-साथ विद्या का भी लुक बदल गया है। वह भी पंजाबी सूट पहनने लगी है।

5/7

दादी-सा और विद्या का बिजनेस

पौद्दार हाउस से निकलने के बाद दादी-सा और विद्या पैसे कमाने के लिए घर-घर जाकर साड़ियां बेचेंगे।

6/7

अभिरा

अभिरा, विद्या और दादी-सा को संभालेगी। वह अरमान से अलग होने के बाद भी वकालत नहीं छोड़ेगी।

7/7

अभिरा का वादा

अभिरा, दादी-सा से वादा करती है कि वह उसे उसका पौद्दार हाउस और पौद्दार फर्म वापस दिलवाकर ही रहेगी।