Miraculous Escape Hyundai Creta Overturns in Jharkhand Accident बहरागोड़ा में टायर फटने से पलटी कार, चार लोग बाल-बाल बचे, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMiraculous Escape Hyundai Creta Overturns in Jharkhand Accident

बहरागोड़ा में टायर फटने से पलटी कार, चार लोग बाल-बाल बचे

सोमवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में मुढ़ाकाटी जंगल के पास एनएच 18 पर हुंडई क्रेटा कार पलट गई। कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ, लेकिन कार में सवार चार लोग, जो कोलकाता से जमशेदपुर जा रहे थे, सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 19 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा में टायर फटने से पलटी कार, चार लोग बाल-बाल बचे

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ाकाटी जंगल के समीप एनएच 18 में सोमवार को हुंड़ाई क्रेटा कार असंतुलित होकर पलटने से चार लोग बाल बाल बचे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या डब्ल्यू बी 02 एजे 1661 का आगे की टायर फटने से कार असंतुलित होकर कर पलटते हुए लगभग सड़क से 50 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। जिससे कार पर सवार तीन छात्र एवं अन्य एक व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित थे। कार पर सवार लोगों ने कहा कि वे सभी कोलकाता के रहने वाले हैं। वे जमशेदपुर किसी काम से गए थे। जमशेदपुर से कलकाता लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई।

यह दुर्घटना से सभी लोग सही सलामत हैं। घटना के बाद सभी लोग किसी अन्य वाहन पर सवार होकर जमशेदपुर चले गये। उधर सूचना पाकर घटनास्थल पर बहरागोड़ा पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला तथा कार को थाना लाकर रखा। चालक तथा कार पर सवार लोगों से पूछताछ कर छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।