Bihar s Bagmati Flood Management Phase 3 944 Crore Investment for Permanent Flood Relief बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया को मिलेगी राहत , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s Bagmati Flood Management Phase 3 944 Crore Investment for Permanent Flood Relief

बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया को मिलेगी राहत

बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तीसरे फेज के पहले चरण पर 944 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जल संसाधन विभाग ने इसकी मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य बागमती नदी के तटवर्ती क्षेत्रों को स्थायी राहत प्रदान करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया को मिलेगी राहत

बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तीसरे फेज के पहले चरण पर 944 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जल संसाधन विभाग ने इसकी मंजूरी देते हुए युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत बागमती नदी के तटवर्ती इलाकों को बाढ़ से स्थायी राहत प्रदान करना है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बागमती बाढ़ प्रबंधन फेज-3 (ए) योजना पूर्ण होने से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में बाढ़ के प्रभावों में कमी आएगी। इस योजना के तहत बागमती दायां तटबंध के विभिन्न खंडों का उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत हायाघाट-कराचीन तटबंध में 123.52 किमी से 165.42 किमी, कराचीन-बदलाघाट तटबंध के प्रारंभ से 47.50 किमी तक और बदलाघाट-नगरपाड़ा तटबंध के प्रारंभ से 18 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।

इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति ₹943.57 करोड़ है और इसका उद्देश्य बागमती के तटवर्ती क्षेत्रों को बारहमासी बाढ़ से स्थायी राहत प्रदान करना है। विभाग के अधिकारी के अनुसार कार्य की भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। यह योजना पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। इसके पूरा होने से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जैसे संवेदनशील जिलों में बाढ़ की आवृत्ति और उसके प्रभावों में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह परियोजना न केवल ग्रामीण आबादी को संरक्षित करेगी, बल्कि कृषि उत्पादकता और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी स्थायित्व प्रदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।