हाथों की स्वच्छता संक्रामक रोगों को रोकने में कारगर
हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी व सांस रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से वायुजनित संक्रमण नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित की। इसमें नर्सिंग अधिकारियों को संक्रमण...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी व सांस रोग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने वायुजनित संक्रमण नियंत्रण (एयरबॉर्न इंफेक्शन कन्ट्रोल) पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नर्सिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में टीबी व श्वांस रोग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आरजी नौटियाल ने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हाथ की स्वच्छता, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, मास्क, गाउन आदि का उपयोग करना चाहिए। दूषित जगहों पर जाने से बचना चाहिए। सतहों और उपकरणों की नियमित सफाई करनी चाहिए। जिन संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीके उपलब्ध हैं, उनके लिए टीके लगवाने चाहिए।
माइक्रोबॉयोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने कहा कि चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय, अटेंडेन्ट व पर्यावरण मित्र मरीजों के सीधे संपर्क में रहते हैं, इसलिए हाथों को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। नर्सिंग अधिकारियों को वायुजनित संक्रमण नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि कार्यशाला से काफी महत्तवपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इस दौरान एसटीएच के एमएस डॉ. जीएस तितियाल, डॉ. साधना अवस्थी, डॉ. गोदावरी जोशी, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. ऋतु रखोलिया, डॉ. महिमा, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. गणेश सिंह, डॉ. अभिषेक राज, डॉ. रवि कुमार शर्मा, डॉ. अमित देवल, डॉ. गौरी जंगपांगी, डॉ. अचिन पंत, डॉ. सांभवी, डॉ. अनु जॉर्ज, डॉ. सुकृति, डॉ. स्नेह सिंह, डॉ. आयुष शर्मा, डॉ. शुभम, डॉ. दीपिका मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।