Administration Assesses Economic Condition of International Footballer Sumati Kumari s Family अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुमति के घर पहुंचे सीओ,समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsAdministration Assesses Economic Condition of International Footballer Sumati Kumari s Family

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुमति के घर पहुंचे सीओ,समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 20 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुमति के घर पहुंचे सीओ,समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड के सुदूरवर्ती करोंदाजोर पंचायत अंतर्गत लोंडरा गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर सुमति कुमारी के परिवार की आर्थिक स्थिति का सोमवार को प्रशासन ने जायजा लिया। भरनो सीओ अविनाश कुजूर और बीस सूत्री अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा उसके घर पहुंचे और पिता फिरू उरांव से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। सीओ ने आश्वस्त किया कि खराब पड़े सोलर जलमीनार की मरम्मत कराई जाएगी। शौचालय का निर्माण कराया जाएगा और परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। सीओ ने कहा कि सुमति कुमारी ने अपनी प्रतिभा से न केवल जिले बल्कि राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के परिवार को सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुमति के पिता को पहले ही पीएम आवास और राशन कार्ड की सुविधा मिली है। अब शेष योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। सुमति के प्रति गर्व की भावना के साथ ग्रामीणों ने भी उनके परिवार को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।