चंडाक में बंद पड़ी मैग्नासाइट फैक्ट्री संचालन को कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ के चंडाक में कई वर्षों से बंद मैग्नासाइट फैक्ट्री को खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फैक्ट्री का संचालन युवाओं को रोजगार देगा और पलायन को रोकने में...
पिथौरागढ़, संवाददाता। चंडाक में वर्षो से बंद पड़ी मैग्नासाइट फैक्ट्री को कांग्रेस ने खोलने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर वर्तमान में इस फैक्ट्री का संचालन होता तो सीमांत के कई युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलता। इससे पलायन भी रूकता। नगर के चंडाक स्थित मैग्नासाइट फैक्ट्री के समीप पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री लुंठी ने सरकार को घेरते हुए धामी सरकार को जुमेलबाज बताया। कहा कि पहाड़ों में नए उद्योग स्थापित करने की बात करने वाली सरकार बंद पड़ी पुरानी फैक्ट्रियां तक नहीं खोल पा रही हैं।
कहा कि सरकार देहरादून में समय-समय पर इन्वेस्टर सम्मिट करती है, लेकिन चंडाक मैग्नासाइट का मुद्दा सरकार के संज्ञान में नहीं रहता। लुंठी ने कहा कि इससे पहले भी वह इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज चुके हैं, लेकिन सरकार ने मैग्नासाइट फैक्ट्री संचालन को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। नतीजन यहां के युवा रोजगार के लिए मैदानी क्षेत्रों की धूल फांकने को मजबूर हैं। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मैग्नासाइट फैक्ट्री का संचालन शुरू करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।