‘बिग बॉस 18’ विनर करण वीर मेहरा ने मेंटेनेंस कर्मचारी को दिया तोहफा, दरियादिली देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
करण प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में अब करण वीर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। करण की दरियादिली की हर देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

टीवी का फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सलमान खान के शो के विनर बनने से पहले करण, रोहित शेट्टी का स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' का भी खिताब अपने नाम कर चुके हैं। करण प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में अब करण वीर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। करण की दरियादिली की हर देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कर्मचारी को दिया फोन
करण वीर मेहरा ने अपने एक्स ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में करण के अलावा उनकी बिल्डिंग का बिल्डिंग मेंटेनेंस कर्मचारी भी नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण अपने मेंटेनेंस कर्मचारी को एक फोन गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। फोन मिलते ही कर्मचारी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
खो गया था फोन
दरअसल, मेंटेनेंस कर्मचारी का फोन खो गया था, जिसकी वजह से करण वीर ने उन्हें फोन गिफ्ट किया। नया फोन पाकर कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान वापिस आ गई। करण वीर ने उसे फोन देने के बाद पूछा कि क्या उसे फोन अच्छा लगा। इस पर मेंटेनेंस कर्मचारी ने जवाब में हां कहा। करण कर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लोगों ने की तारीफ
करण वीर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'बिल्डिंग में एक मेंटेनेंस वाले का फोन खो गया था, उसे सरप्राइज देने का सोचा। उसकी मुस्कान बहुत प्यारी है।' इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है और इस पर कमेंट कर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'आपने उसे बहुत बड़ी खुशी दी है।' एक ने लिखा, 'गुड जॉब।' एक ने लिखा, 'यह आज के दिन का सबसे अच्छा काम है!' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।