Rahul Vaidya rejected 50 lakh offer to perform in turkey Wedding Amid India Pakistan Tensions तुर्की में परफॉर्म करने के 50 लाख के ऑफर को राहुल वैद्य ने ठुकराया, बोले- 'मुझे और भी ज्यादा मिल रहा था, लेकिन…', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRahul Vaidya rejected 50 lakh offer to perform in turkey Wedding Amid India Pakistan Tensions

तुर्की में परफॉर्म करने के 50 लाख के ऑफर को राहुल वैद्य ने ठुकराया, बोले- 'मुझे और भी ज्यादा मिल रहा था, लेकिन…'

भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे में इस बात से नाराज होकर इंडिया के लोग तुर्की और वहां की चीजों का बॉयकॉट कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब राहुल वैद्य भी शामिल हो गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की में परफॉर्म करने के 50 लाख के ऑफर को राहुल वैद्य ने ठुकराया, बोले- 'मुझे और भी ज्यादा मिल रहा था, लेकिन…'

बॉलीवुड सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य बीते कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों विराट कोहली की तरफ से ब्लॉक किए जाने को लेकर खूब चर्चा में रहे। हालांकि, बाद में विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया। ऐसे में राहुल एक राहुल एक नए मुद्दे को लेकर लाइमलाइट में आए हैं।

तुर्की और वहां की चीजों का बॉयकॉट

दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे में इस बात से नाराज होकर इंडिया के लोग तुर्की और वहां की चीजों का बॉयकॉट कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब राहुल वैद्य भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में राहुल ने बताया कि उन्होंने तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है। इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। उनके अनुसार यह निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में लिया गया था।

देश के आगे कोई भी पैसा मायने नहीं रखती

उन्होंने बताया, 'यह ऑफर आकर्षक था - वो मुझे 50 लाख रुपये दे रहे थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई भी काम, कोई भी पैसा और कोई भी प्रसिद्धि देश के हित से बढ़कर नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे और भी ज्यादा ऑफर किया, लेकिन मैंने यह साफ कर दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं है। यह मुद्दा उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह एक व्यक्ति के तौर पर मेरे बारे में नहीं है; यह देश के बारे में है। और हमें अपने देश के साथ खड़ा होना है।'

जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है

राहुल ने आगे कहा, 'भारतीय तुर्की में बहुत पैसा खर्च करते हैं और वहां शादियां करके उन्हें बहुत बड़ा कारोबार देते हैं। हम उन्हें करोड़ों का राजस्व देते हैं और वे इस तरह से जवाब देते हैं? हम ऐसे देश में पैसा कैसे खर्च करना जारी रख सकते हैं जो हमारे प्रति वफादार ही नहीं है? जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है, वह मेरे खिलाफ है। यह इतना ही सरल है।'

ये भी पढ़ें:इब्राहिम अली खान का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़कीं पलक तिवारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।