आज के दौर में अगर ये पूछा जाए कि भारत का सबसे पॉपुलर एक्टर कौन है, तो इस सवाल को सुनते ही सबसे पहले लोगों के जेहन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत या फिर कमल हासन का नाम आएगा।
अगर हम आपको बोले कि आपका ये सोचना पूरी तरह से गलत है तो, आपके लिए ये मानना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन ये सच है। साउथ इंडस्ट्री का एक ऐसा एक्टर रहा है, जिनका रिकॉर्ड आज तक बॉलीवुड से लेकर साउथ तक का कोई एक्टर तोड़ नहीं पाया।
हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के राजा कहे जाने वाले एक्टर प्रेम नजीर की। प्रेम नजीर एक ऐसा नाम है, जिनके आगे आज भी कोई एक्टर टिक नहीं पाया।
प्रेम नजीर का असली नाम अब्दुल खादर था, लेकिन उन्हें प्रेम नजीर के नाम से जाना जाता था।
प्रेम नजीर ने साल 1952 में 'मरुमकल' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें सफलता फिल्म 'विसाप्पिंटे विली' ने दिलाई।
नजीर ने साल 1979 में 41 फिल्में दीं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इतनी फिल्में साउथ हो या बॉलीवुड का एक्टर कोई नहीं दे सका।
प्रेम नजीर के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स दर्ज कराए हैं। उनमें से एक ये है कि उन्होंने 85 हीरोइन के साथ काम किया। साल 1975 तक प्रेम ने एक्ट्रेस शीला के साथ कुल 130 फिल्मों में काम किया।
नजीर ने अपने फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल निभाया। यही नहीं, उन्होंने तीन फिल्मों ट्रिपल रोल में भी नजर आए।
शीला के साथ प्रेम नजीर की 130 फिल्मों की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।
इसके अलावा प्रेम नजीर के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 720 फिल्मों में लीड रोल प्ले किया और यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। प्रेम नजीर के रिकॉर्ड सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहें। उनके नाम एक साल में रिलीज अधिकतम फिल्में देने को लेकर भी दो रिकॉर्ड दर्ज हैं।