akshay kumar is finalising the script of omg 3 with director amit rai अक्षय कुमार डायरेक्टर आमिर राय के साथ फाइनल कर रहे हैं OMG 3 की स्क्रिप्ट, जानिए कब से होगी शूटिंग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडakshay kumar is finalising the script of omg 3 with director amit rai

अक्षय कुमार डायरेक्टर आमिर राय के साथ फाइनल कर रहे हैं OMG 3 की स्क्रिप्ट, जानिए कब से होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म भूत बंगला की शूटिंग के बाद OMG 3 की कहानी सुन रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि डायरेक्टर अमित राय, एक्टर को कहानी सुनाने के लिए उनके साथ केरला तक गए थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार डायरेक्टर आमिर राय के साथ फाइनल कर रहे हैं OMG 3 की स्क्रिप्ट, जानिए कब से होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म ओह माय गॉड के दोनों भाग में पसंद किया गया है। दोनों ही फिल्मों में भगवान के अलग रूपों के बारे में बात की गई थी। कांसेप्ट, कहानी और परफॉरमेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया था। अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर जल्द OMG 3 पर विचार कर रहे हैं। दरअसल, हाल में अक्षय ने केरला में फिल्म भूत बंगला की शूटिंग खत्म की है। इस दौरान डायरेक्टर अमित राय भी एक्टर के साथ केरल टूर पर उनके साथ थे। अमित, अक्षय को OMG 3 के नए आइडिया सुनाना चाहते थे।

OMG 3 में अक्षय कुमार

पिंकविला के मुताबिक डायरेक्टर अमित राय के पास OMG 3 (ओह माय गॉड 3) के लिए कई आइडिया थे, और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ सभी कहानियों के आइडिया पर चर्चा की। दोनों ने OMG 3 में अपनाए जा सकने वाले आइडिया पर चर्चा की। इरादा सबसे पसंदीदा फ्रैंचाइजी को जारी रखने और 2026 में तीसरे भाग को फ्लोर पर लाने का था। अमित राय जल्द कहानी का एक ड्राफ्ट एक्टर के सामने पेश करेंगे। ऐसी उम्मीदें हैं कि अगले साल तक ये फिल्म शुरू हो जाए।

OMG 3 की तैयारी कर रहे हैं मेकर्स

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि G और OMG 2 की सफलता के बाद मेकर्स तीसरा पार्ट बनाने पर विचार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पर बातचीत चल रही है। ऐसी उम्मीद है कि मेकर्स जल्द कहानी को फाइनल करेंगे। इस बार फिल्म में नया कांसेप्ट देखने को मिल सकता है। पिछली फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम समेत कई नए चेहरे नजर आए थे। उससे पहले परेश रावल और अक्षय कुमार की कहानी थी। अब तीसरे पार्ट में क्या खास होता है ये जानना मजेदार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।