Rukhsar Rehman Forced to quit acting and marry she had daughter Aisha at 19 पैरेंट्स ने छुड़वाई एक्टिंग, जबरदस्ती करवाई शादी, 19 साल की उम्र में बनी मां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRukhsar Rehman Forced to quit acting and marry she had daughter Aisha at 19

पैरेंट्स ने छुड़वाई एक्टिंग, जबरदस्ती करवाई शादी, 19 साल की उम्र में बनी मां

टीवी सीरियल्स और मूवीज में काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मां-बाप ने उनकी एक्टिंग छुड़वा दी थी और जबरदस्ती शादी करवा दी थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
पैरेंट्स ने छुड़वाई एक्टिंग, जबरदस्ती करवाई शादी, 19 साल की उम्र में बनी मां

‘पीके’, ‘सरकार’, ‘उरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्हें कई फिल्में ऑफर हो रही थीं, लेकिन उनके पैरेंट्स ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने उनकी एक्टिंग छुड़वा दी और उनकी जबरदस्ती शादी करवा दी थी। आइए आपको इस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं।

इस एक्ट्रेस का नाम रुखसार रहमान है। रुखसार ने Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में कहा, "मां-बाप ने एक्टिंग छुड़वा दी और जबरदस्ती शादी करवा दी। 19 साल की उम्र में मैं मां बन गई। जब आयशा (रुखसार की बेटी) आई तो मेरी जिंदगी को जैसे एक नया मकसद मिल गया, लेकिन धीरे-धीरे शादी में सब कुछ टूटने लगा। एक दिन मैंने चुपचाप अपनी 8 महीने की बेटी को उठाया और मायके लौट आई। दरवाजा खोलते ही बाबा ने सिर्फ इतना कहा, ‘तुम ठीक हो जाओगी।’”

रामपुर लौटकर रुखसार ने एक छोटा-सा गारमेंट बुटीक शुरू किया, लेकिन दिल में कलाकार जिंदा था। ऐसे में उन्होंने एक दिन फैसला लिया और अपनी बेटी को माता-पिता के पास छोड़कर फिर से एक्टिंग में वापसी की तैयारी शुरू की। साल 2005 में वो फिर से मुंबई लौटीं। छोटे-छोटे रोल, लगातार रिजेक्शन, ऑडिशन की लाइनों में खड़े रहना — ये सब दोबारा शुरू हुआ।

धीरे-धीरे काम मिला, पहचान वापस मिली और प्यार भी मिला। उन्होंने डायरेक्टर फारुक कबीर से शादी कर ली, लेकिन जिंदगी का इम्तहान यहीं नहीं रुका। कई बार उन्हें लगा कि अब सब खत्म हो गया है, लेकिन फिर दिल ने कहा, “तू रुकने के लिए नहीं बनी है।”

आज रुखसार ‘उत्तर दा पुत्तर’ में नजर आने वाली हैं। ये एक सोशल ड्रामा है और इसमें अन्नू कपूर भी हैं। इसके साथ ही, उनकी फिल्म ‘थैंक्स मां’ भी रिलीज होने वाली है, जिसमें वह खास रोल में प्ले कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।