जंगल और घाटी के ऊपर से गुजरेगा दलमा का ग्लास ब्रिज : पर्यटन मंत्री
दलमा वन्यजीव अभयारण्य अब पर्यटन के नए केंद्र में बदलने जा रहा है। पर्यटक मंत्री ने कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें ग्लास ब्रिज, मल्टीप्लेक्स गेस्ट हाउस, रोपवे और इको-टूरिज्म कॉटेज शामिल हैं। ये...

दलमा वन्यजीव अभयारण्य अब सिर्फ वन्यजीवों की शरणस्थली नहीं रहेगा, बल्कि रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पर्यटन का नया केंद्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। रविवार को झारखंड सरकार के पर्यटक मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू दलमा पहुंचे और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कई प्रस्तावित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मंत्री को वन विभाग के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने एक प्रजेंटेशन के माध्यम से दलमा में प्रस्तावित परियोजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें सबसे आकर्षक योजना है ग्लास ब्रिज का निर्माण। यह ब्रिज दलमा की ऊंची चोटियों के बीच बनेगा, जो घने जंगलों और खाई के ऊपर से होकर गुजरेगा।
शिव मंदिर के पास प्रस्तावित यह ग्लास ब्रिज न केवल रोमांच से भरपूर होगा, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव भी बन जाएगा। वहीं, दलमा टॉप पर मल्टीप्लेक्स गेस्ट हाउस, रोपवे और इको-टूरिज्म कॉटेज भी विकसित किए जाएंगे, जिससे पर्यटकों को ठहरने और प्रकृति के करीब समय बिताने की बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री सोनू ने निर्देश दिया कि गेस्ट हाउस और कॉटेज को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाए ताकि वनसंरक्षण भी प्रभावित न हो। पर्यटन मंत्री ने कहा कि वे दलमा को एक पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, साथ ही वन विभाग की आमदनी में भी वृद्धि होगी, जिससे सुविधाओं का विस्तार संभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाथी-मानव संघर्ष को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और सफारी वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि पर्यटक सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से जंगल की सैर कर सकें। इन पहलों से दलमा न केवल वन्यजीव प्रेमियों बल्कि एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी एक प्रमुख गंतव्य बनकर उभरेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।