Shilpa Shirodkar tested covid positive शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, लोग बोले- फिर से आ गया, Tv Hindi News - Hindustan

शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, लोग बोले- फिर से आ गया

Shilpa Shirodkar: ‘बिग बॉस’ फेम शिल्पा शिरोडकर की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, लोग बोले- फिर से आ गया

शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते, दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।’ लोग शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं कुछ ये बात जानकर हैरान हैं कि अभी तक लोगों को कोरोना हो रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट

शिल्पा के पोस्ट पर कमेंट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा... जल्दी स्वस्थ हो जाओ।” इस पर शिल्पा शिरोडकर ने लिखा, “थैंक्यू सोनाक्षी। आप अपना भी ध्यान रखना।” इंदिरा कृष्णा ने लिखा, “ध्यान रखो। जल्दी ठीक हो।” इस पर शिल्पा ने दिल वाला इमोजी बनाया है।

सिंगापुर में फिर बढ़े COVID-19 केसेस

सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि देश में एक बार फिर से कोरोना के केसेस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि जो वेरिएंट फिलहाल देश में फैल रहा है, वो पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा संक्रामक नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (MOH) और संक्रामक रोग एजेंसी (CDA) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के बीच कोविड-19 के लगभग 14,200 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पिछले हफ्ते यह संख्या करीब 11,100 थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।