कल से बिजली कर्मी करेंगे 72 घंटे का कार्य बहिष्कार
Mainpuri News - मैनपुरी। बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर और निजीकरण के विरोध में कल से सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है।

बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर और निजीकरण के विरोध में कल से सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। बिजली कर्मचारी 72 घंटे विभागीय कार्यों का बहिष्कार करेंगे। कर्मचारियों के प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिजली आपूर्ति में कोई बाधा पैदा न हो, कोई समस्या पैदा न की जाए इसके लिए डीएम, एसपी के अलावा बिजली अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि वे बिजली आंदोलन में भाग न लें। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से निर्देश दिए गए है कि सरकार ने छह माह के लिए बिजली की हड़ताल पर रोक लगा दी है।
बिजली कर्मचारियों ने 20 मई से 72 घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। कर्मचारियों का ये कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन पूरी तरह से अवैधानिक है। निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी 72 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य बनाएं। बिजली के संयंत्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। इस संबंध में पुलिस का सहयोग लिया जाए। आउटसोर्स एजेंसी को भी निर्देश दिए गए हैं कि एजेंसी से जुड़े आउटसोर्स श्रमिक सत्याग्रह आंदोलन में भाग न लें। इन कर्मचारियों को अवकाश न देने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही चेतावनी दी गई है कि आउटसोर्स कर्मचारियों पर नजर रखी जाए। एस्मा एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।