Delhi Police Opposes Bail for Ex-MLA Naresh Balyan in MCOCA Case बाल्यान की जमानत अर्जी का पुलिस ने किया विरोध, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Opposes Bail for Ex-MLA Naresh Balyan in MCOCA Case

बाल्यान की जमानत अर्जी का पुलिस ने किया विरोध

दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध किया। मकोका की धाराओं के तहत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है, जो गैंगस्टर कपिल सांगवान के आपराधिक सिंडिकेट से जुड़ा है। बाल्यान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
बाल्यान की जमानत अर्जी का पुलिस ने किया विरोध

मकोका मामला नई दिल्ली, का.सं.। राउज एवेन्यू अदालत में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए जवाब दाखिल किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी के खिलाफ मकोका की धारा तीन और चार के तहत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। यह मामला गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कथित आपराधिक सिंडिकेट से जुड़ा है। वहीं, बाल्यान के वकील ने कहा कि मकोका के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मंजूरी वैध नहीं थी। इसलिए पूरी कानूनी कार्रवाई ही अवैध है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि जांच पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र दायर किया जा चुका है।

ऐसे में बाल्यान को जमानत मिलनी चाहिए। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने पुलिस की दलीलें सुनने के लिए मंगलवार को अगली सुनवाई तय की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मई की शुरुआत में नरेश बाल्यान, साहिल उर्फ पोली, विजय उर्फ कालू और ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।