लहना के वार्ड नंबर 9 में पेय जलापूर्ति हुई बहाल
लहना के वार्ड नंबर 9 में पेय जलापूर्ति हुई बहाल लहना के वार्ड नंबर 9 में पेय जलापूर्ति हुई बहाल लहना के वार्ड नंबर 9 में पेय जलापूर्ति हुई बहाल

खबर का असर लहना के वार्ड नंबर 9 में पेय जलापूर्ति हुई बहाल चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की लहना पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में पिछले 20 दिनों से मोटर खराब रहने के कारण नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति ठप थी। लोगों जलसंकट से जूझ रहे थे। लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसी खबर को आपके अपने ‘हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छापी गयी थी। खबर प्रकाशित होते ही वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया। आनन-फानन में खराब मोटर की जगह नया मोटर लगाया गया है। उसके बाद वार्ड नंबर नौ में पानी की आपूर्ति बहाल की गयी।
इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। ‘हिन्दुस्तान में खबर छपी तो महज छह घंटे में नया मोटर लेकर विभाग के कर्मी गांव पहुंच गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।