District Administration Prepares for Assembly Elections EVM First Level Check Begins विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDistrict Administration Prepares for Assembly Elections EVM First Level Check Begins

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन आज से 27 मई तक ईवीएम की होगी प्रथम लेवल की जांच शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये हैं 533 बूथ फोटो 19मनोज01- कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में चुनाव तैयारी की जानकारी देते डीएम आरिफ अहसन व अन्य अधिकारी शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों शेखपुरा और बघबीघा में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। ईवीएम मशीनों की एफएलसी जांच यानी मशीनों की प्रथम लेवल जांच मंगलवार से शुरू हो जायेगी। ईवीएम की जांच के समय सभी राजनीतिक दलों के लोगों को भी बुलाया गया है।

ताकि, पारदर्शिता बनी रहे। डीएम आरिफ अहसन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मशीन टैग, बटन चेक तथा अन्य तकनीकी जांच की प्रक्रिया 20 से 27 मई तक पूरी की जाएगी। इसके लिए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र-169 में 285 बूथ तथा बरबीघा-170 में 248 बूथ बनाये गये हैं। मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध: डीएम ने बताया कि ईवीएम की जांच के दौरान कोई भी राजनीतिक दल और अधिकारी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस व मोबाइल अन्दर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। अच्छी तरह से तलाशी लेने के बाद भी हॉल में राजनीतिक दलों के लोग व अधिकारियों को जाने की अनुमति दी जाएगी। पंजाब से पहुंचे जांच एक्सपर्ट : उन्होंने बताया कि जिले के बरबीघा व शेखपुरा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध है। ईवीएम की जांच के लिए पंजाब से एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम जिला में पहुंच चुकी है। मौके पर एडीएम संजय कुमार, एसडीएम राहुल सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता सौरभ कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे नाम: डीएम ने बताया कि नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। इसके लिए बूथवार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।