Power stock bhel share may down 54 percent target price 115 rupees 54% तक लुढ़क सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो, ₹115 तक गिरेगा भाव!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock bhel share may down 54 percent target price 115 rupees

54% तक लुढ़क सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो, ₹115 तक गिरेगा भाव!

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर को ₹115 प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ 'बेचने' की रेटिंग दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
54% तक लुढ़क सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- बेच दो, ₹115 तक गिरेगा भाव!

BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के शेयरों में सोमवार, 19 मई को 2.4% की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 244.45 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव खबर है। दरअसल, मार्केट एनालिस्ट ने स्टॉक में 54% तक की गिरावट का अनुमान लगाया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर को ₹115 प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ 'बेचने' की रेटिंग दी है। CLSA ने इस शेयर को "कम करने" की रेटिंग दी है और इसके लक्ष्य मूल्य को ₹166 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹198 प्रति शेयर कर दिया है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले BHEL की चौथी तिमाही की आय 8% कम रही, जिसे पूर्व प्रावधानों के लिए समायोजित किया गया और बहुत मजबूत औद्योगिक प्रिंट द्वारा समर्थित किया गया जो शायद बरकरार न रह पाए। इसने कहा कि मुख्य निराशा मुख्य पावर सेगमेंट में कमजोर निष्पादन थी जो मजबूत ऑर्डर बैकलॉग के साथ विपरीत थी। इसने कहा कि मजबूत ग्राहक अग्रिमों द्वारा कार्यशील पूंजी की स्थिति में सुधार हुआ और अन्यथा कमजोर बनी हुई है। इसने BHEL के वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 के अनुमानों में क्रमशः 19% और 3% की कटौती की है।

ये भी पढ़ें:27 मार्च से लगातार रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, मई में डेली अपर सर्किट, ₹112 पर भाव
ये भी पढ़ें:कारोबार से जुड़े ये नियम सख्त करने की तैयारी में सरकार! इन सेक्टर्स पर होगा असर

वहीं, सीएलएसए ने कहा कि परिचालन के लिहाज से, बीएचईएल अपने पिछले वर्षों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इसकी चौथी तिमाही का एग्जिक्यूशन पिछले वर्ष की तुलना में 9% अधिक है और कर पश्चात लाभ (पीएटी) पिछले वर्ष की तुलना में 4% की वृद्धि के साथ निराशाजनक है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह प्रति शेयर आय अनुमान (ईपीएस) से 50% कम है। ब्रोकरेज ने शेयर को 35x FY26CL वैल्यू-टू-इनकम रेशियो पर महंगा माना है।

17 ने दी बाय रेटिंग

स्टॉक पर कवरेज करने वाले 17 एनालिस्ट में से सात ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, दो ने 'होल्ड' रेटिंग दी है और आठ ने 'सेल' रेटिंग दी है। सोमवार, 19 मई को BHEL के शेयरों में 3% तक की गिरावट आई। पिछले एक महीने में इसमें 9.6% की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।