PSU defence company Bharat Electronics q4 result posted 18 percent profit 18% बढ़ गया डिफेंस कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, डिविडेंड भी देगी कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU defence company Bharat Electronics q4 result posted 18 percent profit

18% बढ़ गया डिफेंस कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, डिविडेंड भी देगी कंपनी

राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का मुख्य परिचालन से राजस्व 2024-25 वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर ₹9,119.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह ₹8,528.5 करोड़ था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
18% बढ़ गया डिफेंस कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की मची लूट, डिविडेंड भी देगी कंपनी

BEL Q4 Results: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने सोमवार, 19 मई 2025 को अपने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की। स्टैंडअलोन दस्तावेजों के अनुसार, नवरत्न पीएसयू ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने चौथी तिमाही के कुल मुनाफे में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,784 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2,105 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 373.50 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।

रेवेन्यू में इजाफा

राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का मुख्य परिचालन से राजस्व 2024-25 वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर ₹9,119.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह ₹8,528.5 करोड़ था। कंपनी का कुल खर्च 2024-25 वित्तीय वर्ष की जनवरी से मार्च तिमाही में 1.6% बढ़कर ₹6,466.6 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹6,363.4 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस एक की शेयर की ही क्यों हो रही चर्चा, क्रैश हुआ भाव
ये भी पढ़ें:5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, डिविडेंड भी देगी कंपनी, किया ऐलान

डिविडेंड भी देगी कंपनी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के बोर्ड मेंबर ने कंपनी के चौथी तिमाही के परिणामों के साथ-साथ 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 0.90 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की भी सिफारिश की। इसका मतलब है कि नवरत्न पीएसयू के शेयर रखने वाले प्रत्येक पात्र शेयरधारक को उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए ₹0.90 का डिविडेंड भुगतान प्राप्त होगा। हालांकि, कंपनी ने डिविडेंड जारी करने के लिए “रिकॉर्ड तिथि” की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने 19 मई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर (90%) पर ₹0.90/- का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कंपनी की अगली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है।” बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, यह पीएसयू दिग्गज का वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा डिविडेंड होगा।

कंपनी के शेयरों के हाल

बीईएल के शेयरों ने पिछले पांच सालों में शेयर बाजार के निवेशकों को 1,626 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है और पिछले एक साल की अवधि में उनके निवेश पर 32.41 प्रतिशत रिटर्न दिया है। साल-दर-साल(YTD) आधार पर शेयर 2025 में 23.51 प्रतिशत ऊपर थे और पिछले पांच शेयर बाजार सेशन में 10.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के अनुसार, बीईएल के शेयर की कीमत जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों से पहले सोमवार, 19 मई 2025 को ₹373.50 पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 5 जून, 2024 को ₹230 था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।