Alok Industries share surges huge today price 19 rupees amid भारत ने पड़ोसी देश को दिया तगड़ा झटका, खबरों के बीच रॉकेट बना यह शेयर, ₹19 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alok Industries share surges huge today price 19 rupees amid

भारत ने पड़ोसी देश को दिया तगड़ा झटका, खबरों के बीच रॉकेट बना यह शेयर, ₹19 पर आया भाव

मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल सेक्टर की जुड़ी कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने पड़ोसी देश को दिया तगड़ा झटका, खबरों के बीच रॉकेट बना यह शेयर, ₹19 पर आया भाव

Alok Industries share: मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल सेक्टर की जुड़ी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़ गए थे और 19.45 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 18.45 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, खबर है कि भारत ने बांग्लादेश से लैंड पोर्ट्स से कई वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे ढाका को बड़ा झटका लगा है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 17 मई को भेजी गई अधिसूचना के अनुसार, बांग्लादेश से आयात केवल मुंबई के न्हावा शेवा और कोलकाता के बंदरगाहों के माध्यम से ही करने की अनुमति होगी। इससे घरेलू कपड़ा क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त कारोबार हो सकता है। यही वजह है कि आज आलोक इंडस्ट्रीज समेत कपड़ा कंपनियों के शेयरों में तेजी थी।

क्या है डिटेल

इस लिस्ट में फल, फलों के स्वाद वाले और कार्बोनेटेड पेय, प्रोसेसिंग फूड पदार्थ, लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक, रंग, कपास और सूती धागे के अपशिष्ट जैसी कई वस्तुओं को शामिल किया गया है। असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और पश्चिम बंगाल के चंगराबांधा और फुलबारी में भूमि सीमा शुल्क जांच चौकियों के माध्यम से इन उत्पादों के आयात पर अब रोक लगा दी गई है। हालांकि, मछली, खाद्य तेल, एलपीजी और कुचल पत्थरों को सूची से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें:फ्री में शेयर बांटेगी बस बनाने वाली यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹250 से कम दाम
ये भी पढ़ें:रसना ने किया बड़ा ऐलान, अब विदेशी ब्रांड को किया टेकओवर

अंबानी की है बड़ी हिस्सेदारी

बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स की 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 40 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक आलोक इंडस्ट्रीज में 1,98,65,33,333 शेयर थे। जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पास कंपनी में 1,73,73,11,844 शेयर या 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल, दोनों ही कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर समूह श्रेणी में आते हैं। मार्च तिमाही में इस कंपनी का घाटा अब ₹74.47 करोड़ रह गया। वहीं, इसका रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में ₹952.96 करोड़ रहा। एक साल पहले यह इसी तिमाही में ₹1469.31 करोड़ था। यानी 35 प्रतिशत कम रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।