दिव्यांग छात्रों को मिला आईपीएल मैच देखने का सुनहरा अवसर
Lucknow News - राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने 25 विद्यार्थियों को एकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया लखनऊ, प्रमुख

दिव्यांग बच्चों को खेलों से जोड़ने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में सरकार की ओर से एक नई पहल की गई है। सोमवार को दिव्यांगजन विभाग के राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा ने 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को निशातगंज स्थित अपने कार्यालय से आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया। इस दौरान प्रो. हिमांशु ने बताया कि ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा सी.एस.आर के तहत चलने में असमर्थ दिव्यांग छात्रों को इकाना स्टेडियम में आयोजित लखनऊ बनाम हैदराबाद आईपीएल क्रिकेट मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें ‘ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा स्टेडियम परिसर में दिव्यांगजनों की सुगमता के लिए विशेष रैम्प का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच देखने के लिए भेजे गए कुल 25 दिव्यांग छात्रों में से निशातगंज लखनऊ स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रावास के 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय बाराबंकी के 5 विद्यार्थी तथा शूटिंग एसोसिएशन के 6 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हैं। इन बच्चों की प्रेरणास्पद कहानियों को दस्तावेजित कर फिल्माया भी गया है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। प्रो. झा ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रेरणा देने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है। ये बच्चे जब देश-विदेश के नामी खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे, तो वे भी खेल की बारीकियों को आत्मसात करेंगे और अपने आत्मबल को मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं। हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजन खुद को किसी से कम न समझें और आत्मविश्वास के साथ समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ें। उन्होंने अन्य निजी संस्थाओं से भी अपील की कि वे ग्रीन प्लाई की भांति आगे आकर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में सक्रिय योगदान दें। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ग्रीन प्लाई संस्था द्वारा टी-शर्ट, शूक्ष्म जलपान, लंच, डिनर एवं स्टेडियम तक एसी बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था की गई। बस को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने झंडी दिखाकर एकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।