Bird Flu Alert in Gorakhpur Zoo After Tiger Death Rapid Response Teams Active बर्ड फ्लू: पोल्ट्री फार्मों की पशुपालन विभाग की टीम ने की जांच, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBird Flu Alert in Gorakhpur Zoo After Tiger Death Rapid Response Teams Active

बर्ड फ्लू: पोल्ट्री फार्मों की पशुपालन विभाग की टीम ने की जांच

Hapur News - रैपिड रिस्पांस टीमें लगातार कर रही पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण रही पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर है पशुपालन विभाग अभी तक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू: पोल्ट्री फार्मों की पशुपालन विभाग की टीम ने की जांच

गोरखपुर प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद जनपद में पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। जनपद के विभिन्न ब्लाकों में 5 रैपिड रिस्पांस टीमें सक्रिय हैं। सोमवार को टीमों ने दो पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण कर संचालकों को बर्ड फ्लू को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बता दें कि तीन दिन पहले पशु पालन विभाग की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जिनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पशुपालन विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी तक की जांच में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ पशुपालन विभाग के अफसर सक्रिय हैं। गोशाला और पोल्ट्री फार्मों को सैनिटाइज कराया जा चुका है। बायो सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने के लिए संचालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही, बचाव के बारे में पशुपालन विभाग की टीमें लगातार जानकारी दे रही हैं। फिजिकल सर्विलांस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है। शनिवार को पशुपालन विभाग की टीम ने सिंभावली ब्लाक के ग्राम आरिफपुर और ग्राम राजपुर स्थित नाजिम के पोल्ट्री फार्म से नेजल , क्लोएकल तथा ब्लड सीरम 60 नमूने जांच के लिए लिए थे। इन नमूनों को जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जहां से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। सोमवार को कार्यवाहक सीवीओ डा.ओमवीर सिंह के नेतृत्व में टीमों ने पूठा हुसैनपुर स्थित रेबन फीड एंड हैचरी की निरीक्षण किया। इस हैचरी में 1.25 लाख मुर्गी हैं। जबकि पिलखुवा में अरुण कुमार की पोल्ट्री फार्म का भी निरीक्षण किया। संचालकों को निर्देश दिए गए कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को फार्म में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। --------- संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें बीमार या मृत जंगली पक्षियों, मुर्गियों और अन्य जानवरों के साथ सीधे संपर्क से बचना चाहिए। जंगली या घरेलू पक्षियों या संक्रमण वाले अन्य जानवरों की लार, बलगम या मल से दूषित सतहों को न छुएं। संदिग्ध जानवरों के कच्चे दूध या मांस का सेलन न करें। हाथों को बार बार साबुन और पानी या फिर सेनेटाइजर से साफ करते रहें। --- क्या कहते हैं अधिकारी बर्ड फ्लू को लेकर जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 5 रैपिड रिस्पांस टीमें के प्रभारी और टीम के सदस्य प्रतिदिन मुर्गी फार्मों का निरीक्षण कर रहे हैं। अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामना नहीं आया है। डा.ओमवीर सिंह, कार्यवाहर, सीवीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।