Fire Department Initiates 7-Day Training Camp for Safety Personnel in Selakui कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFire Department Initiates 7-Day Training Camp for Safety Personnel in Selakui

कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

अग्निशमन विभाग की ओर से सेलाकुई में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सोमवार से शुरुआत की गई। शिविर के तहत औद्योगिक इकाइयों में तैनात 22 सुरक्षा कर्मियो क

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 19 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों को दिया आग बुझाने का प्रशिक्षण

अग्निशमन विभाग की ओर से सेलाकुई में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सोमवार से शुरुआत की गई। शिविर के तहत औद्योगिक इकाइयों में तैनात 22 सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। फायर सेफ्टी ऑफिसर ईसम सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए संस्थान में लगे हुए फायर सिस्टमों को कैसे प्रयोग किया जाए तथा आग लगने पर तत्काल कैसे काबू पाया जाए, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अग्निशमन यंत्र चलाने के सही तरीकों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आग चार प्रकार की होती है। कागज, कपड़ा आदि में लगी आग, पेट्रोल-डीजल में लगी आग, इलेक्ट्रिकल वस्तुओं में लगी आग और धातु में लगी आग।

चारों तरह की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग अग्निशमन यंत्र प्रयोग में लिए जाते हैं। इस दौरान खुले में आग लगाकर उसे बुझाने का मॉक ड्रिल भी करके दिखाया। एफएसओ ने बताया कि अगले सात दिनो तक सभी चयनित कर्मचारियों को हौज पाईप, सेक्शन हौज पाईप की कपलिंग को अग्निकांड के दौरान ब्रांच पाइप में जोड़ना, लगाना, खोलना, प्राथमिक अग्निशमन उपकरण, सिलेंडरो का प्रशिक्षण, दुर्घटना के समय आपदा उपकरणों का प्रशिक्षण आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।