अपराध की साजिश रच रहे दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर के कदमा पुलिस ने दो युवकों, अंकुर सिंह और उदयभान सिंह, को गिरफ्तार किया है। ये युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा...
जमशेदपुर।कदमा पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है। अंकुर सोनारी के ग्वाला बस्ती का निवासी है, जबकि उदयभान सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी इलाके का रहने वाला है।सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा स्थित एलआईसी ग्राउंड के पास दो युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर दोनों को मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अंकुर सिंह के खिलाफ सोनारी थाने में टिंकू साहू हत्याकांड का मामला दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।